Viral Kabootar Baba: 9 साल से सिर पर बैठा है कबूतर, वायरल हुआ 'कबूतर वाले बाबा' का वीडियो
Viral Kabootar Baba: 9 साल से सिर पर कबूतर के साथ रह रहे बाबा, वीडियो हुआ वायरल
Viral Kabootar Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं। इस बीच महाकुंभ में आए साधु-संतों ने भी लोगों का काफी ध्यान खींचा है। महाकुंभ में आए इंजीनियर बाबा, अनाज बाबा और एंबेसडर वाले बाबा से लेकर कई ऐसे बाबा आए हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है। इस लिस्ट में अब एक और बाबा का नाम शामिल हो चुका है। जी हां, महाकुंभ में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से ‘कबूतर वाले बाबा’ भी पहुंचे हैं। आइए जानते हैं आखिर इनका नाम ‘कबूतर वाले बाबा’ कैसे पड़ा।
कौन हैं ‘कबूतर वाले बाबा’?
‘कबूतर वाले बाबा’ असल में जूना अखाड़ा के महंत श्री राज पुरी महराज जी हैं। इन्हें प्यार से लोग ‘कंप्यूटर वाले बाबा’ भी कहते हैं। महाकुंभ में आए इन बाबा के सिर पर पिछले 9 सालों से कबूतर बैठा हुआ है। यह कबूतर उनके साथ हमेशा ही रहता है। बाबा के प्रेम की वजह से यह कबूतर पिछले 9 सालों से उनके सिर पर डेरा डाले हुए है। बाबा का मानना है (Viral Kabootar Baba) कि ‘जीव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।’ महाकुंभ में ‘कबूतर वाले बाबा’ को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बाबा के सिर पर एक सफेद कबूतर को देखा जा सकता है। ये सोते-बैठते और खाते-पीते हर समय उनके साथ ही रहता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @SanjaiS41453342 (x)
‘कबूतर वाले बाबा’ का यह वीडियो @SanjaiS41453342 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में बाबा को उनके सफेद कबूतर के साथ देखा जा सकता है। कबूतर हर समय बाबा के सिर पर बैठा हुआ है। बाबा भी उसे खिलाते पिलाते नजर आ रहे हैं।