टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बेटे को मिली पापा की मार्कशीट, रिजल्ट देख हुआ हैरान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

03:00 PM Apr 21, 2024 IST | Khushboo Sharma

Viral Marksheet Video : "जब मैं तेरी उम्र में था तो खूब पढता था। क्लास में टॉप करता था। तेरी उम्र के बच्चे देख क्या-क्या कर रहे हैं और एक तू है।" ये सभी बातें अक्सर हर बच्चे ने अपने बचपन में अपने पिताजी से जरूर सुनी होगी। ऐसे डांट बच्चों को तब पड़ती है जब उनके परीक्षा में कम नंबर आए हो या फिर पिताजी की उम्मीद के मुताबिक नंबर ना आए हो। लेकिन क्या कभी आपने अपने पापा की मार्कशीट देखी है।

Advertisement

शायद ही किसी बच्चे ने अपने पापा की मार्कशीट देखी हो इसीलिए जो कुछ पापा बोलते है बच्चे उसे सच मान लेते है। लेकिन हाल ही में एक शख्स को उसके पापा की 10वीं की मार्कशीट मिल गई और फिर क्या उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जो कि देखते ही देखते वायरल भी हो गई। इसी के साथ उसके पापा का रिजल्ट (Viral Marksheet Video) कैसा था उसने सोशल मीडिया पर वो भी बता दिया।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @desi_bhayo88 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया

सोशल मीडिया (Viral Marksheet Video) पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आपको एक मार्कशीट दिखाई देगी। शख्स इस मार्कशीट को दिखाते हुए कहता है, 'दोस्तों हमारे पिताजी हमपर बहुत चिल्लाते थे कि पास हो जाओ। और ये देखिए 10वीं में जितने भी विषय हैं, सब में फेल हो गए थे। ये इनकी मार्कशीट है देखिए।' जब आप मार्कशीट को देखेंगे तो आपको सभी सब्जेक्ट के आगे फेल लिखा हुआ दिखाई देगा। अब ये वीडियो सोशल मीडिया (Viral Marksheet Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Viral Marksheet Video

वायरल वीडियो (Viral Marksheet Video) को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @desi_bhayo88 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पिताजी की मार्कशीट मिल गई।' अब तक वीडियो को 95 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए है। वीडियो (Viral Marksheet Video) देखने के बाद बहुत से यूज़र्स ने इस पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं।

एक यूजर ने लिखा- पिताजी के फेल वाले मार्क आज के CBSE बोर्ड के 90% से भी अधिक हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- लेकिन मेरे पापा के तो 97% आए थे, मैं तो कुछ नहीं बोल सकता, मार खा लेता हूं। तीसरे यूजर ने लिखा- लगता हैं पिताजी नदी नाले पहाड़ कुएं बावड़ी जंगल पार करके स्कूल नहीं गए। एक अन्य यूजर ने लिखा- पिताजी की अब पूरे खानदान में बेइज्जती होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article