Viral Memes 2024: ‘चिन टपाक डम डम’ से लेकर ‘बदो बदी’ तक, ये हैं साल 2024 के वायरल मीम्स
Viral Memes 2024: साल 2024 के सबसे मजेदार और वायरल मीम्स की झलक
Source: Social Media
“करते रहिए मीटिंग-मीटिंग”
इस साल प्राइम वीडियो पर पंचायत सीरिज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ। जिसका एक सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा। सीरिज का एक किरदार बनराकस ने ये पंच लाइन कही और इस पर खूब मीम्स बन गए।
Mirzapur S3 – spoilers without context 👀
scroll at your own risk, bujhe?#MirzapurOnPrime pic.twitter.com/7hNrm2V30a— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 6, 2024
Source: Social Media
“आए हाए ओए होए बदो बदी”
इस साल पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान अपने इस गाने के बाद दुनिया भर में मशहूर हो गए। इस साल उनके इस गाने पर खूब मीम्स बनाए गए।
Me vibing on bado badi that this is gonna be my top song on spotify wrapped. pic.twitter.com/lDvbLezl8R
— vyshnavi 🌸 (@vy_sh_naviii) December 1, 2024
Source: Social Media
“चीन टपाक डम डम”
इस साल बच्चों का फेमस कार्टून छोटा भीम के विलेन का तात्या के इस डायलॉग- “हम सबका मकसद एक ही है, चीन टपाक डम डम”, पर जमकर मीम बने। लोगों ने इस मीम को अलग अलग परिस्थिति को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया।
Source: Social Media
“अहा टमाटर बड़े मजेदार, लाल टमाटर बड़े मजेदार”
साल 2024 में कुछ स्कूल टीचर्स ने “अहा टमाटर बड़े मजेदार” वाली नर्सरी राइम पर बच्चों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद ये राइम इतना वायरल हो गया कि इसे हर कोई गुनगुनाने लगा।
Source: Social Media
“मोये मोये”
सर्बियाई सिंगर तेया डोरा का ये गाना साल 2023 के आखिर में खूब वायरल हुआ था। इसके बाद 2024 में भी ये गाना मीम लिस्ट में बना रहा। इस साल ‘मोये मोये मीनिंग’ गूगल ट्रेंडिंग सर्च में भी आगे रहा।
Source: Social Media
“बस अंदर से मन अच्छा नहीं लग रहा”
इस साल प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई ‘पंचायत-3’ का एक डायलॉग, ‘बस अंदर से मन अच्छा लग रहा है’, इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ। ये डायलॉग दादी का किरदार निभा रही महिला का है, जो काफी वायरल हुआ।
Someone : How Are You ?
ME Nowdays 🙂#Panchayat #PanchayatSeason3 pic.twitter.com/5kD1jlEgV0
— Sourav Pal (@memes_by_pal) May 30, 2024
Source: Social Media
“एक मछली पानी में गई छपाक”
इस साल ‘एक मछली पानी में गई छपाक, दो मछली पानी में गई छपाक’ वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में कुछ दोस्त इस गेम को खेलते हुए नजर आ रहे हैं, खेलते समय वो ये गाना भी गा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस ऑडियो का इस्तेमाल कर कई मजेदार वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे।
AdvertisementViral Memes 2024: साल 2025 दस्तक देने को तैयर है। इधर 2024 के कुछ ही दिन बचे हैं। इस साल की बात करें तो सोशल मीडिया पर मीम्स का सैलाब देखने को मिला। ये मीम्स ऐसे वायरल हुए कि हर किसी की जुबान पर चढ़ गए। हर कोई इनके चटकारे लेने लगा। साल 2024 (Viral Memes 2024) में कई ऐसे मीम्स देखने को मिले जिन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया। चाहे वो चाहत फतेह अली खान का “बदो बदी” गाना हो, छोटा भीम का “चिन टपाक डम डम” हो या फिर बच्चों की नर्सरी कविता “अहा टमाटर बड़े मजदार” हो। सभी ने लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ वायरल मीम्स के बारे में जिन्होंने साल 2024 में खूब चर्चा बटोरी।
“मुझे फड़क नहीं पड़ता”
मशहूर बाल संत अभिनव अरोड़ा को तो अब सभी जान गए होंगे। अभिनव खुद को भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई मानते हैं और अक्सर अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। इस साल इनका “मुझे फड़क नहीं पड़ता” मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
View this post on Instagram