Viral News: ‘1 तीर से 3 निशाना’ शख्स ने पंखे के साथ लगाया ऐसा जुगाड़ कि हो गया वायरल
Viral News: भारत, ऐसा देश जहां पर जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां पर हर गली हर मोहल्ले में आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी बहुत सारी जुगाड़ वाली वीडियो देखी ही होगी। कभी-कभी तो यह जुगाड़ लोगों के काफी काम भी आ जाता है (Viral News) लेकिन कुछ-कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते हैं कि जिन्हें देख लोगों के लिए अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इन वीडियोज को देखकर यही लगता है कि आखिर जुगाड़ लगाने वाले शख्स के पास इस तरह का आइडिया आया कैसे होगा। हाल में एक बार फिर से ऐसी वीडियो वायरल हो रही है। दरअसल इस समय भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है। ऐसे में तपती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में एक और जुगाड़ की वीडियो वायरल हो रही है।
शख्स ने लगाया सस्ता और टिकाऊ जुगाड़
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ जुगाड़ु लोग गर्मी से बचने के लिए सस्ता और टिकाऊं जुगाड़ लगाया है। गर्मी के मौसम में अक्सर लोगों का बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। ऐसे में इस जुगाड़ से गर्मी से तो राहत मिलेगा ही साथ ही बिजली की भी बचत होगी। शख्स नें एक टेबल फैन में पाइप वाला पॉलिथीन लगा दिया है। इसके बाद पाइप वाले पॉलिथीन का पैसेज बनाकर तीन कमरों से अटैच कर दिया है। पाइप के अंदर तीन लोग अलग-अलग कमरों में आराम फरमा रहे हैं। इस तरह (Jugad Viral Video) पाइप के पैसेज से तीनों कमरों में बराबर की हवा जा रही है। जो कोई भी यह जुगाड़ देख रहा है वो इनके तेज दिमाग को सलामी दे रहा है।
Also Read: 50 फीट ऊंचे कटहल के पेड़ पर झूलता नजर आया नशे में धुत शख्स, वीडियो वायरल
यहां देखें वीडियो
देसी जुगाड़ का यह वीडियो @munda_muktsar_toh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक (Viral Video) वीडियो को 47 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लोग इस वीडियो को देखकर कमेंट के जरिए अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “टेक्नोलॉजिया।” वहीं कई सारे यूजर्स ने इसपर हंसने वाला इमोजी भी कमेंट किया है।