Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral News: शख्स ने मांगी कस्टमर से Tip, तो मिला ऐसा जवाब जिसे पढ़कर हंसते रह जाएंगे आप

Viral News: कस्टमर से टिप मांगने पर मिला ऐसा जवाब, इंटरनेट पर मचा धमाल।

09:13 AM Nov 10, 2024 IST | Khushi Srivastava

Viral News: कस्टमर से टिप मांगने पर मिला ऐसा जवाब, इंटरनेट पर मचा धमाल।

Viral News: सोशल मीडिया की दुनिया वाकई में बेहद अलग और अनोखी है। यहां हर दिन कुछ नया, अतरंगी और हैरान करने वाला देखने को मिल जाता है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने भी कई बार देखा होगा की दो लोगों के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट अचानक से इंटरनेट पर वायरल होने लगता है। ऐसा ही स्क्रीनशॉट वायरल अभी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप सोचेंगे, “क्या ऐसा भी कोई टिप दे सकता है?”

वायरल स्क्रीनशॉट में क्या दिखा?

वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में एक कंपनी के कर्मचारी और एक ग्राहक के बीच की बातचीत दिख रही है। ग्राहक ने कंपनी का नाम बताया और उसके बाद कर्मचारी ने उससे उसकी लोकेशन पूछी, जिसे ग्राहक ने भेज दिया। फिर, कर्मचारी का मैसेज आया कि पिकअप हो गया है, जिस पर ग्राहक ने “ओके” जवाब दिया। इसके बाद कर्मचारी का अगला मैसेज आता है, “सर, कुछ टिप मिलेगा क्या?” यह पढ़ने के बाद ग्राहक ने जवाब दिया, “हां, कभी दूसरी जात की लड़की से मोहब्बत मत करना।” यही वजह से यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यहां देखें वायरल स्क्रीनशॉट

Source: @immunewolf_ (x)

वायरल स्क्रीनशॉट @immunewolf_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया था। कैप्शन में लिखा गया था, “क्या गलत कहा?” और इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था। पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “मुझे पर्सनल अटैक मिल गया और साथ में फ्लैशबैक भी।” दूसरे यूजर ने कहा, “बेस्ट टिप है ये आज के जमाने की।” तीसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “भाई को तो मिलियन डॉलर का टिप मिल गया।” चौथे यूजर ने लिखा, “मैं तो कहता हूं, मोहब्बत ही मत करो।”

Advertisement
Advertisement
Next Article