Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral News : विदेशी बाजार में आई 'बासमती चावल' के बोरी की जैकेट, प्राइस सुन उड़ गए लोगों के होश

बासमती चावल की बोरी से बनी जैकेट की कीमत ने चौंकाया

06:08 AM May 28, 2025 IST | Khushi Srivastava

बासमती चावल की बोरी से बनी जैकेट की कीमत ने चौंकाया

विदेशी बाजार में बासमती चावल की बोरी से बनी जैकेट का चलन तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी कीमत सुनकर लोग हैरान हैं, क्योंकि यह जैकेट सामान्य जैकेट की तुलना में काफी महंगी है। इस अनोखी फैशन ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी है।

आज के समय में फैशन की दुनिया इतनी आगे बढ़ चुकी है। की लोग कभी भी कुछ भी पहन लेते हैं, आए दिन कोई न कोई अज़ीबोंगरीबों ट्रेंड्स दुनिया में आ ही जाते हैं और लोग उसी तरह के ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। दुनिया में सोशल मीडिया का क्रेज इतना बढ़ गया है। की चाहे वो शादी हो या फिर किसी का जन्मदिन उसमें कुछ ऐसा हो ही जाता है। की लोग उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ही देते हैं। ऐसी ही एक वीडियो वायरल हुई जिसे देख कर आप अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में विदेश की एक लड़की ने ‘बासमती चावल’ के बोरी की जैकेट पहन रखी है। इस जैकेट का प्राइस सुन कर तो आपके होश ही उड़ जायेंगे। क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं, की इस जैकेट का प्राइस क्या होगा, तो चलिए आपको बताते हैं की ये जैकेट कितने की है तो ये जैकेट 1.6 लाख की है जिसे देखने के बाद लोग इस पर काफी कमेंट कर रह हैं।

फैशन हो तो ऐसा जिसे देख उड़ जाए होश

आज कल लोग फैशन के नाम पर कुछ भी पहन लेते है। कभी बोरा तो कभी रस्सी के कपड़े बना कर पहन लेते हैं. लेकिन जब कोई कंपनी ही ऐसे कपड़े बेचने लगे तो आपका इसके बारे में क्या ख्याल होगा। ऐसे कपड़ो को लोग बहुत ही मजे से खरीद भी लेते हैं और उसे पहन कर कई इवेंट में भी चले जाते हैं। ऐसे फैशन को देख कर लोग दंग रह जाते हैं। की आखिर लोग आजकल ये पहन क्या रहे हैं। हम ऐसी चीज़ों को फेक देते हैं, जो हमारे काम की नहीं होती है, लेकिन बड़े -बड़े ब्रांड उन्ही चीज़ों को फैशन के नाम पर नए कपड़े बना दे रहे हैं। लेकिन इस बार तो एक जैकेट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। जिसमें विदेश की कंपनी ने ‘बासमती चावल’ की जैकेट ही बना डाली है।

Viral News: हमारे देसी राशन वाले झोले को महंगे में बेच रहे विदेशी, वायरल हुआ पोस्ट

ये भी कोई पहनने की चीज़ है

एक महिला मॉल में मौजूद है। जिसने एक जैकेट पहन रखी है। उसने कोई आम जैकेट नहीं पहन रखी है। क्योंकि ये जैकेट सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। ये जैकेट ‘बासमती चावल’ के बोरी की बनी हुई है। जिसे शायद हम इस्तेमाल करने के बाद फेक देते हैं। लेकिन उसी बोरी का एक विदेश की कंपनी ने जैकेट बना दिया है। जिसकी कीमत 1.6 लाख है। आखिर इस जैकेट में ऐसा है। क्या लोग इसी बात को सोचकर हैरान है। बासमती चावल की कीमत भी इतनी नहीं होती है। जितना इस जैकेट का प्राइस है, लोग इस वीडियो को देख कर काफी हंस रहे है, क्योंकि ये भी कोई पहनने की चीज़ है।

Advertisement
Advertisement
Next Article