Viral News: गर्मी से निजात के लिए लड़को ने जुगाड़ से आंगन में बनाया देसी स्विमिंग पूल
Viral News: जुगाड़ लगाने के मामले में भारतीय लोगों को क्या ही कहना है। यहां पर हर गली हर मोहल्ले में आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी बहुत सारी जुगाड़ वाली वीडियो देखी ही होगी। कभी-कभी तो यह जुगाड़ लोगों के काफी काम भी आ जाता है लेकिन कुछ-कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते हैं कि जिन्हें देख लोगों के लिए अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इन वीडियोज को देखकर यही लगता है (Viral News) कि आखिर जुगाड़ लगाने वाले शख्स के पास इस तरह का आइडिया आया कैसे होगा। हाल में एक बार फिर से ऐसी वीडियो वायरल हो रही है। लेकिन इस बार किसी बड़े ने नहीं बल्कि करतूत बच्चों ने की है। जो वाकई आपके होश उड़ा देगी। वीडियो देख आप भी यही सोचेंगे कि ये आइडिया आपको बचपन में क्यों नहीं आया। छोटे-छोटे बच्चों ने बड़ा दिमाग लगाकर गर्मी के सितम से बचने का जुगाड़ लगा लिया है।
लड़को ने बनाया देसी स्विमिंग पूल
इस समय भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है। ऐसी स्थिति में जिन लोगों के पास स्विमिंग पूल है उनके तो मजे हैं, लेकिन जो लोग स्विमिंग पूल का मजा नहीं ले सकते हैं उनका क्या? लेकिन अब उनके लिए भी इन बच्चों ने जुगाड़ लगा दिया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी घर के आंगन में कुछ लड़कों ने स्विमिंग पूल बना दिया है। उन्होंने स्विमिंग पूल बनाने के लिए जूट की चारपाई का इस्तेमाल किया है। लड़को ने चार चारपाई को आपस में जोड़कर चौकोर शेप का घेरा बना लिया। अब पानी भरने के लिए उन्होंने बड़ी सी पन्नी का इस्तेमाल किया। पन्नी को उन्होंने चारों चारपाई पर डाल दिया, (Jugad Viral Video) इससे बीच में जगह बन गई। इसी जगह में उन्होंने पाइप से पानी भर दिया। इसी पानी में बच्चे मस्ती करते नजर आ रहे हैं। उन्हें देख कर लग रहा है मानों उन्हें स्वर्ग मिल गया हो। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
Also Read: मगरमच्छ पर बैठकर ‘घुड़सवारी’ करना शख्स को पड़ा भारी, जीवन भर याद रहेगा सबक
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
वायरल वीडियो को @ajayprajapati4u नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे करीब 500 लोग लाइक कर चुके हैं। लोग इसपर कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भई दे रहे हैं। कई सारे यूजर्स इमोजी (Viral Video) के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं। देखा जाए तो इन बच्चों के दिमाग ने वाकई में कमाल कर दिया।