For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral News : भाभी पर आया दिल तो मायका छोड़ने के बहाने कर ली शादी, बेचारा पति का रो-रोकर बुरा हाल

06:09 PM Jul 07, 2025 IST | Shivangi Shandilya
viral news   भाभी पर आया दिल तो मायका छोड़ने के बहाने कर ली शादी  बेचारा पति का रो रोकर बुरा हाल

Viral News : आपने अक्सर सुना होगा कि भाभी मां के समान होती है। ऐसे में आजकल लोगों को इस बात पर यकीन करना दूर की बात बन गई है। आज का समाज अपने फायदे के लिए रिश्तों को इस हद तक बर्बाद कर रहा है कि समाज में किसी भी रिश्ते का कोई अस्तित्व नहीं बचा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। घटना बिहार के सहरसा की बताई जा रही है। यहां एक देवर अपनी भाभी को छोड़ने उसके मायके गया, जहां से वह घर वापस नहीं लौटा। बाद में पता चला कि देवर ने अपनी भाभी से शादी कर ली है। यह खबर सुनकर पति के होश उड़ गए। चौंकाने वाला राज तब खुला जब पता चला कि उसके ससुराल वालों ने यह शादी करवाई है।

बीबी ने मेरे भाई से शादी कर ली साहब

इस खबर की सूचना मिलते ही बेचारा पति पास के थाने पहुंचा और कहा, "साहब! मुझे तो मेरे भाई, पत्नी और सास-ससुर सभी ने धोखा दिया है। मेरी ही बीबी ने मेरे भाई से शादी कर ली। (Viral News) मैं चाहता हूं कि मेरे भाई और पत्नी को मेरे सामने लाया जाए साहब! सभी पर कार्रवाई करो साहब! पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डिम्मा गांव का मामला

यह पूरा मामला बिहार के सहरसा थाना के डिम्मा गांव का है। इस गांव में इस खबर पर खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। जब देवर मनोहर यादव अपनी भाभी को छोड़ने उसके मायके गया तो उसने वहीं अपनी साली से शादी कर ली। (Viral News) यह सुनने के बाद महिला का पति सदमे में चला गया। यह सब सुनकर मानो सबसे बड़ा झटका उसके पति को लगा हो।

Bihar Police has become 17 minutes fast Nitish started this service a year  ago 17 मिनट फास्ट हो गई है बिहार पुलिस, नीतीश ने एक साल पहले शुरू की थी ये  सेवा,

पुलिस ने कहा प्रेम प्रसंग का मामला

पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और भाई दोनों के खिलाफ पुलिस में जाकर तहरीर दी। लेकिन देवर भाभी दोनों ही लापता था। पुलिस ने दोनों की मोबाइल ट्रेस करने की कोशिश की और दोनों को ढूंढ निकाला. (Viral News) पुलिस ने बताया- माना जा रहा है कि देवर-भाभी का पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला की एक साल पहले ही शादी हुई थी, लेकिन इस दौरान उसका अपने देवर से प्रेम संबंध हो गया। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। उधर, स्थानीय लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

 

also read:”हां मैंने ही करवाया 26/11 मुंबई आतंकी हमला..”,Tahawwur Rana का चैंकाने वाला बयान!

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×