Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral News: मोमोज फैक्ट्री में मिला कुत्ते का कटा हुआ सिर, देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो: मोमोज फैक्ट्री में कुत्ते का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी

11:12 AM Mar 21, 2025 IST | Khushi Srivastava

वायरल वीडियो: मोमोज फैक्ट्री में कुत्ते का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी

पंजाब के मोहाली में एक मोमोज फैक्ट्री के फ्रिज में कुत्ते का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को गंदी हालत में फैक्ट्री मिली, जहां मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जाते थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है, और मामले की जांच जारी है।

अगर आपको भी शाम होते ही मोमोज खाने की क्रेविंग होने लगती हैं तो जरा ठहर जाएं, ये खबर आपके लिए हैं। मोमोज जिसे हम और आप बड़े चाव से खाते हैं क्या हो अगर आपको पता चले की इनमें कुत्ते का मांस भरा गया हो। जाहिर है ये सुनते ही मोमोज लवर्स का दिमाग घूम जाएगा। लेकिन फिलहाल जो खबर सामने आ रही है उसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। हाल में पंजाब के मोहाली से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सबको सन्न कर दिया है। यहां की एक मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रिज में कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला। ये घटना वाकई हैरान कर देने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फैक्ट्री में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जाते थे और इन्हें कई जगहों पर सप्लाई किया जाता था।

Advertisement

फैक्ट्री की हालत देख उड़ जाएंगे होश

Source: @mishrarajiv08 (x)

मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने की यह फैक्ट्री लगभग दो साल से चल रही थी। रिपोट्स के अनसार यहां 10 कर्मचारी काम करते है। छापा मारने की सूचना मिलते ही सभी फरार हो गए, पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामला सामने तब आया जब गांव वालों ने फैक्ट्री की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट और नगर निगम की टीम ने रविवार को छापेमारी की और कार्रवाई शुरु कर दी। इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों को फ्रिज में कुत्ते का कटा हुआ सिर बरामद हुआ। जांच में फैक्ट्री में फ्रोजन मीट और क्रशर मशीन भी मिली है। साथ ही सडी और बदबूदार सब्जियां भी मिली।

Viral Video: ये तो चमत्कार हो गया ! हनुमान जी के भंडारे में पहुंचे ‘बजरंग बली’, लगाया भोग

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @Bhanwar_Ast (x)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद लोगों की यह सोचकर हालत खराब है कि जिस मोमोज को वह चाव से खाते हैं, वह इतनी गंदगी में बनाए जाते हैं। इस वीडियो को देखकर शायद आप भी मोमोज खाना छोड़ देंगे। फैक्ट्री की हालात इतनी खराब है कि वहां मक्खी तक न बैठे। कढ़ाई में तेल नहीं मानों नाले का पानी डाला गया हो। हर तरफ गंदगी ही गंदगी देखने को मिल रही है। फिलहाल मोमोज, स्प्रिंग रोल और लाल चटनी के सैंपल भी जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं।

वहीं अपनी सफाई में अधिकारियों को बताया गया कि फैक्ट्री वर्कर्स ने कुत्ते के मांस को अपने खाने के लिए रखा था। फिलहाल कुत्ते का सिर टेस्टिंग के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके मीट का इस्तेमाल फास्ट फूड में किया जा रहा था या नहीं।

Advertisement
Next Article