Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral News: हमारे देसी राशन वाले झोले को महंगे में बेच रहे विदेशी, वायरल हुआ पोस्ट

विदेशी बाजार में देसी झोले की ऊंची कीमत से सोशल मीडिया पर हड़कंप

11:54 AM May 23, 2025 IST | Shweta Rajput

विदेशी बाजार में देसी झोले की ऊंची कीमत से सोशल मीडिया पर हड़कंप

भारत में आमतौर पर मुफ्त मिलने वाला देसी राशन का झोला अमेरिकी स्टोर नॉर्डस्ट्रॉम पर 48 डॉलर यानी लगभग 4,100 रुपये में बिक रहा है। सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा होने के बाद भारतीयों में नॉस्टैल्जिया और हंसी की लहर दौड़ गई है। इस पोस्ट को देखकर लोग देसी चीजों के विदेशी बाजार में महत्व पर चर्चा कर रहे हैं।

आपने भारत के हर मिडिल क्लास फैमिली में एक जूट का झोला जरूर देखा होगा। आमतौर पर इस झोले का इस्तेमाल लोग सब्जी लाने, राशन लाने के लिए करते है। ये झोला किसी भी राशन की दूकान में फ़ोकट में मिल जाता है और देसी परिवारों में ये झोला बहुत पॉपुलर है। हमारे घरों में ये झोले यूं ही पड़े रहते है क्योंकि हमलोगों को ये फ्री फ़ोकट में मिल जाते हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की विदेशी लोग इस झोले को 4,100 रूपये में खरीद रहें हैं। हमारे भारत में किराने की दुकान वाले इस झोले को ऐसे ही फेंक देता है या फिर किसी को ऐसे ही फ्री में दे देते हैं। लेकिन हमारे आम से झोले को विदेशी खास बनाकर बेच रहें हैं।अमेरिका के लग्जरी स्टोर नॉर्डस्ट्रॉम पर ये झोला 48 डॉलर (लगभग 4,100 रुपये) में बिक रहा है। एक्स पर इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसे देखकर भारतीयों को हंसी आ रही है।

हमारे देसी झोले को महंगे दामों में खरीद रहे विदेशी

आप इस वायरल पोस्ट में दिख रहे झोले से वाकिफ होंगे। ये झोले आमतौर पर आपको सब्जी मंडी,रेलवे स्टेशन या किराने की दुकान में देखने को मिल जाएंगे। पोस्ट में आप देख सकते है ‘रमेश स्पेशल नमकीन’ और ‘चेतक स्वीट्स’ का झोला दिख रहा है। ये बैग जापानी ब्रांड प्यूबको ने अमेरिकी लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर ‘नॉर्डस्ट्रॉम’ पर 48 डॉलर (लगभग 4,100 रुपये) में बेचना शुरू किया है। नॉर्डस्ट्रॉम पर इसे ‘इंडियन सूविनियर बैग का नाम देकर स्टाइलिश बैग बताया है। इसे देखकर ये साबित होता है कि जो चीज हम भारतीयों के लिए आम है वो विदेशियों के लिए खास है। इस पोस्ट को देखकर भारतीयों में देसी नॉस्टैल्जिया जग गया।

Viral Video : शादी में बहन का डांस देख उड़ गए दुल्हन के होश, आप भी देखिये वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @pitdesi नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘यह भारत में मेरे शहर में एक स्नैक शॉप का बैग है, नॉर्डस्ट्रॉम में $48 में बिक रहा है।’ इस पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई भारतीयों ने इसपर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट किया ‘मैं इस्तेमाल किया हुआ डालडा घी का टिन बॉक्स बेचने जा रहा हूँ’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘अगर बैग में नमकीन भरी हो, तो 48 डॉलर ठीक है!’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘हर माँ की शॉपिंग बैग जमा करने की आदत बड़ी फ़ायदेमंद साबित होने वाली है।’ ये सिर्फ झोले कि बात नहीं है विदेशियों में हमारे भारतीय कपड़े,बर्तन और ज्वेलरी भी काफी पॉपुलर है।

Advertisement
Advertisement
Next Article