Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral News: एक पति के पीछे पागल हुई चार पत्नियां, कोर्ट में दो बीवियों ने बाल पकड़कर की जमकर मारपीट

कोर्ट में पति के लिए भिड़ीं चार पत्नियां, बाल पकड़कर जमकर हंगामा

12:23 PM Apr 30, 2025 IST | Shweta Rajput

कोर्ट में पति के लिए भिड़ीं चार पत्नियां, बाल पकड़कर जमकर हंगामा

मध्य प्रदेश के दतिया में एक अद्भुत मामला सामने आया है, जहां हयातउल्ला खान नामक व्यक्ति की चार पत्नियों के बीच कोर्ट में जमकर मारपीट हुई। पहली पत्नी द्वारा गुजारा भत्ता की याचिका दाखिल करने के बाद, चौथी पत्नी के साथ विवाद बढ़ गया और दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अगर आप से कोई आपकी सबसे प्यारी चीज को छीन लेता है तो ऐसे में आप क्या करेंगे। कुछ लोग उस चीज को वापस पाने की कोशिश करेंगे या कुछ लोग उस चीज को पराया मान कर छोड़ देंगे। लेकिन क्या हो जब आपसे कोई आपका उम्रभर का रिश्ता छिनने की कोशिश करे। दरअसल एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के दतिया से सामने आया है। यहां पर हयातउल्ला खान नाम के शख्स की एक नहीं बल्कि चार-चार पत्नियां है। शख्स ने एक नहीं बल्कि चार चार महिलाओं के साथ शादी की हुई है। हालात यह हैं की अब वह सभी बीवियां एक दूसरे की दुश्मन बन चुकी हैं। बता दें कि शख्स की चार बीवियों में से दो बीवियों की भरे कोर्ट में सरेआम लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों ने एक दूसरे पर लात-घूंसो से जमकर वार किया और एक दूसरे को बाल पकड़कर कोर्ट में घसीटा।

दो बीवियां कोर्ट के अंदर भिड़ गईं

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला दतिया के कुटुंब न्यायालय परिसर का बताया जा रहा है। यहां पर मंगलवार के दिन दो महिलाओं की कोर्ट में आपस में बहस हो गई। दरअसल हयातउल्ला खान की चार पत्नियों हैं, जिसमें से एक पत्नी ने कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए याचिका डाली थी। जब वह वहां पहुंची तो उसने देखा कि उसके पति की चौथी पत्नी भी वहीं कोर्ट में मौजूद है। इसके बाद दोनों के बीच सरेआम कोर्ट में ही बहसबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई की दोनों ने एक दूसरे पर हाथ उठाना शुरू कर दिया। दोनों बीवियों ने एक दूसरे के बाल पकड़े और कोर्ट में ही एक दूसरे को बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया। जिस समय यह घटना घटी तो वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों बीवियों ने कोर्ट परिसर में खूब हंगामा किया। दोनों की लड़ाई को देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पति पर भी किया था केस

जानकारी के अनुसार झांसी निवासी हयातउल्ला से राजदा खान नाम की महिला की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही हयातउल्ला ने राजदा खान को छोड़कर किसी और से शादी कर ली। इसके बाद हयातउल्ला के खिलाफ पत्नी राजदा खान ने कोर्ट में भरण-पोषण का प्रकरण दायर किया था। इसके बाद हयातउल्ला को कोर्ट ने साल 2019 में चार-चार हजार रुपए प्रतिमाह पत्नी और बच्चे को देने का आदेश दिया था। कुछ समय के बाद कोर्ट ने इसकी राशि बढ़ाकर पांच-पांच हजार रुपए प्रति माह कर दिया। लेकिन राजदा के पति यानी हयातउल्ला के पास उसे देने के लिए एक भी पैसा नहीं था। जिसके बाद उसने एक और शादी कर ली। राजदा के एडवोकेट बाजिद अली बुखारी के अनुसार इसी तरह हयातउल्ला ने एक के बाद एक 4 शादियां कर ली।

भरे कोर्ट में हुआ हंगामा

जब पहली पत्नी कोर्ट में पहुंची तो देखा की वहां हयातउल्ला और उसकी बहन के अलावा चौथी पत्नी भी आई हुई थी। इसी दौरान राजदा पर हयातउल्ला की चौथी पत्नी ने और उसकी बहन ने हमला कर दिया। दरअसल दोनों को इस बात पर भी गुस्सा था कि कोर्ट ने हयातउल्ला को 3.19 लाख रुपए गुजारा भत्ता के रूप में अदा करने या जेल जाने का आदेश सुनाया था। इस आदेश को सुनने के बाद ही हयातउल्ला की चौथी पत्नी और उसकी बहन ने राजदा पर हमला कर दिया। दोनों ने न्यायालय में एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। न्यायालय परिसर में महिला पुलिसकर्मियों और वकीलों ने किसी तरह दोनों महिलाओं को अलग किया। अब शख्स की पहली पत्नी ने चिरुला विना पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने हयातउल्ला की चौथी पत्नी और बहन के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article