Viral News: “मैं 8 नवंबर को छुट्टी पर रहूंगा…” ऑफिस से छुट्टी के लिए Gen Z स्टाफ ने लिखा ऐसा मेल कि हो गया वायरल, देखें पोस्ट
Viral News: सोशल मीडिया पर Gen Z स्टाफ का अनोखा लीव एप्लीकेशन वायरल हो रहा है।
Viral News: इंटरनेट पर हमेशा कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जो तेजी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, (Viral News) तो आपकी फीड पर भी रोजाना कई तरह की वायरल पोस्ट और वीडियो आते होंगे। कभी आपको ऐसे वीडियो देखने को मिलते होंगे जिसे देखे आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते, तो कभी ऐसे वीडियो होते होंगे जो आपको पूरी तरह से हैरान कर देते हैं। इसके अलावा, (Viral News) सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो और फोटो भी वायरल होते रहते हैं, जिनमें से हर एक पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। इन सबके बीच अभी भी एक फोटो वायरल हो रही है।
मेल में क्या लिखा?
दरअसल इस समय जो फोटो वायरल हो रही है, (Viral News) वह एक मेल का स्क्रीनशॉट है। इस मेल में एक व्यक्ति ने अपने सीनियर को छुट्टी के बारे में सूचना दी है। मेल में लिखा है, “हाय सिद्धार्थ, मैं 8 नवंबर 2024 को छुट्टी पर रहूंगा, बाय।” इस मेल में उसने छुट्टी की मंजूरी के लिए कुछ नहीं पूछा है, (Viral News) बल्कि सिर्फ छुट्टी की सूचना दी है। यही कारण है कि इस मेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
Source: @siddharthshahx (x)
वायरल हो रहे इस पोस्ट को (Viral News) सोशल मीडिया पर @siddharthshahx नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। फोटो के कैप्शन (Viral News) में लिखा गया है, “इस तरह मेरी Gen Z टीम को छुट्टी मिल जाती है।” इस पोस्ट को लाखों लोग देख चुके हैं। इस पोस्ट को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, “अगर मैंने ऐसा मैसेज अपने मैनेजर को भेजा होता तो वो मेरे व्यवहार को लेकर HR के साथ मीटिंग बुला लेते।” दूसरे यूजर ने पूछा, “तो फिर ये अप्रूव हुई।” तीसरे यूजर ने लिखा, “भाई मैं तो ये ना सहता।”