Viral News: 84 लाख में खरीदी थी मर्सिडीज बेंज, 2.5 लाख में बेची, आखिर क्या थी मजबूरी?
Viral News: हर इंसान लग्जरी गाड़ी में बैठने का सपना देखता है। मर्सिडीज-बेंज उन गाड़ियों में से एक हैं। इसका बैठते ही क्लास और लग्जरी अपने आप दिखने लगती हैं। इसे खरीदने का सपना तो हर किसी का होता है लेकिन इस कार को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। जरा सोचिए आपके पास ये लग्जरी कार है, तो आप इसे महज ढाई लाख रुपए में बेच सकते हैं? नहीं बेचेंगे, क्योंकि इसकी कीमत इससे कई ज्यादा होती है। लेकिन हाल में दिल्ली के रहने वाले एक शख्स जिसने इस गाड़ी को कभी 84 लाख में खरीदा था, उसने अपनी मर्सिडीज-बेंज को मात्र ढाई लाख में बेच दिया। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी रही होगी इस शख्स को। दरअसल दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई से वाहनों को लेकर कुछ नए नियम लागू किए हैं।
क्या हैं नए नियम? (No Fuel for Old Vehicles)
दिल्ली सरकार के इस नए नियम के अनुसार 10 साल से पुराने डीजल 15 साल से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। यह नियम (no fuel for old vehicles) 1 जुलाई 2025 से लागू हो चुका है। इस नियम को वायु गुणवत्ता प्रबंन आयोग (CAQM) द्वारा दिए गए आदेश के बाद लागू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करना है। अब सरकार द्वारा इस नियम को लागू करने के बाद लोग अपनी 10 और 15 साल पुरानी गाड़ियों को बेचने पर मजबूर हो गए हैं। इसी बीच वरुण विच नाम के एक सज्जन को भी इस नियम का खामियाजा भरना पड़ा। उन्होंने अपनी 10 साल पुरानी मर्सिडीज-बेंज ML350 को केवल ढाई लाख में बेच दिया।
Also Read: लिप फिलर्स के लिए स्पेनिश महिला ने खर्चे 1.45 करोड़, अब होंठों का कर लिया ये हाल
2015 में खरीदी थी लग्जरी कार
वरुण विज ने यह लग्जरी कार 2015 में खरीदी थी। उन्होंने बताया कि यह उनकी जीवन की पहली लग्जरी गाड़ी थी, जिसे उन्होंने बड़ी मेहनत से कमाए हुए पैसों से खरीदा था। इस कार को देखकर उनका पूरा परिवर काफी खुश हुआ था। यह कार उनके सपनों की कार थी। उन्होंने बताया कि इस कार ने उनकी कई सारी यादें भी जुड़ी हुई थी। 10 साल पुरानी होने के बाद भी कार बिल्कुल अच्छे हालात में थी, उसमें कभी कोई खराबी नहीं आई। केवल समय-समय पर सर्विसिंग से ही कार फर्स्ट क्लास हो जाती थी। लेकिन दिल्ली में इस नियम के लागू होने के बाद मजबूरन इस गाड़ी को इतने कम दाम में बेचना पड़ा। हालांकि अब वरुण ने 62 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद ली है।