Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Viral News: अरे ये क्या! हाथों पर चढ़ा जुदाई का रंग, वायरल हुई तलाक वाली मेहंदी

मेहंदी में लिखा ‘फाइनली डायवोर्स’, तलाक का ऐसे किए सेलिब्रेशन

09:00 AM May 05, 2025 IST | Khushi Srivastava

मेहंदी में लिखा ‘फाइनली डायवोर्स’, तलाक का ऐसे किए सेलिब्रेशन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में तलाक की मेहंदी ने सबको चौंका दिया है। हाथों पर मेहंदी से ‘फाइनली डायवोर्स’ लिखा हुआ है और एक टूटा हुआ दिल भी दिखाया गया है। इस अनोखी मेहंदी ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब तलाक भी सेलिब्रेट होने लगा है।

आज कल सोशल मीडिया पर कब और क्या देखने को मिल जाए इसका कोई भरोसा नहीं। यहां पर एक से बढ़कर एक नमूने देखने को मिलते हैं। यहां हर दिन कुछ नया और अतरंगी देखने को मिल जाता है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते तो आपने भी जरुर अजीबोगरीब पोस्ट देखें होंगे। कई बार तो ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है जिसकी आपने और हमने कल्पना तक नहीं की होगी। कभी-कभी तो लोगों की बेवकूफी देखकर हंसी भी बहुत आती है। आजकल शादीशुदा जोड़ों के बीच तलाक का काफी चलन हो गया है। चाहे अरेंज मैरेज हो या लव मैरेज, रिश्तों में खट्टास आने के बाद लोग एक दूसरे को तलाक दे रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, आजकल तो लोग तलाक को भी सेलिब्रेट करने लगें हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। आज तक आपने शादी, बर्थ डे पार्टी और सालगिरह का सेलिब्रेशन देखा होगा। लेकिन अब तो लोगों ने तलाक को भी सेलिब्रेट करना शुरु कर दिया।

हाथों पर चढ़ा तलाक का रंग

भारत में जब किसी की शादी होती है तो कई सारे रस्मों और रिवाजों के साथ होती है। शादी से एक हफ्ते पहले ही घर में फंक्शन शुरु हो जाते हैं। दुल्हा और दुल्हन के घर महमानों आ आना भी शुरु हो जाता है। इसीके साथ हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे रस्म कराए जाते हैं। शादी से पहले होने वाली दुल्हन के हाथों पर उसके मंगेतर के नाम की मेहंदी लगाई जाती है। कहते हैं कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होगा दोनों के बीच उतना ही प्रेम होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी को अपने तलाक की मेहंदी लगाते देखा है? नहीं ना, तो यहां देख लीजिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में एक मेहंदी लगा हुआ हाथ नजर आ रहा है। लेकिन यह मेहंदी प्यार की नहीं बल्कि तलाक की है। हाथों पर मेहंदी से लिखा गया है, ‘फाइनली डायवोर्स’, इसके नीचे एक टूटा हुआ दिल भी बनाया गया है। इतना ही नहीं, ऊपर की तरफ एक तराजू भी बना हुआ है, जिसमें एक तरफ लिखा है, ‘प्रेम 100 ग्राम’ और दूसरी ओर लिखा है, ‘झगड़ा 200 ग्राम’। झगड़े का पलरा भारी दिखाया गया है। ये कलाकारी देखकर वाकई हैरानी हो रही है कि क्या सच में अब लोगों ने तलाक की मेहंदी भी लगवानी शुरु कर दी है। फिलहार यह फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

“मशहूर मेरे इश्क की कहानी हो गई” माशूका के साथ ले रहा चाऊमीन का स्वाद, मां ने कर दी सुताई

यहां देखें तलाक वाली मेहंदी की डिजाइन

Source: @pb3060 (x)

वायरल फोटो को @pb3060 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “शादी की मेहंदी सबने देखी है, तलाक की देख लो गांववालों”। पोस्ट को लगभग हजार लोग देख चुके हैं। लोग इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भई देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सुबह-सुबह लड़ाई करवाने के मूड में हो आप”। दूसरे ने लिखा, “बस यही देखना बाकी रह गया है”। वहीं एक अन्य ने लिखा, “गुड, मैं तुम्हारे लिए खुश हूं”।

Advertisement
Advertisement
Next Article