Viral News: महिला ने अपनी CV में लिखा कुछ ऐसा कि आ जाएगी जॉब ऑफर्स की बौछार
महिला की अनोखी CV ने मचाई धूम, जॉब ऑफर्स की लगी लाइन
गोरखपुर की एक लड़की की सीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसने अपने स्किल्स और टैलेंट के साथ यह भी लिखा कि उसके पास 7300 mAH बैटरी पावर वाला IQOO Z10 फोन है और वह ऑफिस ऑवर के बाद भी काम करने के लिए तैयार है। इस अनोखी सीवी ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
फर्स्ट इंप्रेशन ही लास्ट इंप्रेशन भी होता है, यह बात को सब ने सुनी ही होगी। कहीं न कहीं ये बात सच भी है। खासकर जब बात आए आपकी प्रोफेशनल लाइफ की, तो आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप पहली बार में किसको कितना इंप्रेस कर पाते हैं। यही वजह है की जॉब इंटरव्यू में अच्छा इंप्रेशन बनाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करके जाते हैं। आपकी जॉब आपके स्किल्स और टैलेंट के हिसाब से ही मिलती है। जॉब के लिए कंपनी आपकी सीवी या रेज्यूम को देखती है। आपकी सीवी में आपके नाम, पते से लेकर आपकी स्किल्स भी लिखी होती हैं। कंपनी इसी के मुताबिक आपको जॉब ऑफर करती है। कई बार लोग कंपनी के एचआर को इंप्रेस करने के लिए अपनी सीवी में अजीबोगरीब चीजें भी लिख देते हैं। हाल में एक ऐसी ही सीवी वायरल हो रही है, जिसने इंटरनेट का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
सीवी में लिख दी ये बात
वायरल हो रहे एक पोस्ट में गोरखपुर की एक लड़की की सीवी वायरल हो रही है। सीवी में पहले तो लड़की ने अपने स्किल्स और टैलेंट के बारे में बताया फिर लिखा कि, “मेरे पास IQOO Z10 फोन है। इसकी बैटरी पावर 7300 mAH है।“ इसके बाद लड़की ने लिखा कि “मैं अपना ऑफिस ऑवर होने के बाद भी काम करने के लिए तैयार हूं”। मतलब ऑफिस टाइमिंग खत्म होने के बाद भी ऑफिस का काम करने में उसे कोई परेशानी नहीं है। लड़की की इसी बात पर उसकी सीवी सोशल मीडिया पर जमकर के वायरल हो रही है।
Viral Video: अचानक रसोई में हुआ कुछ ऐसा कि घरवालों के उड़ गए होश, देखें वीडियो
यहां देखें वायरल पोस्ट
Source: @trolls_official (instagram)
इस वायरल पोस्ट को @trolls_official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “यह बिल्कुल अप्रत्याशित है”। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है। लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दुनिया के हर ऑफिस में कर्मचारी से एक्स्ट्रा काम करवाया ही जाता है”। वहीं दूसरे ने लिखा, “GEN-Z जनेरेशन है कुछ भी कर सकती है”। हालांकि यह खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया के पोस्ट पर आधारित है।