Viral News: “कार्बन डाइऑक्साइड क्या होता है” टीचर के इस सवाल का जवाब देख नहीं थमेगी हंसी
छात्र के कार्बन डाइऑक्साइड के जवाब पर हंसी से लोटपोट हुआ इंटरनेट
सोशल मीडिया पर एक छात्र की आंसर शीट वायरल हो रही है जिसमें उसने कार्बन डाइऑक्साइड का अजीब जवाब दिया है। छात्र ने लिखा, ‘Car Born Die Outside’, जिसे पढ़कर टीचर ने उसे 0 नंबर दिए और माता-पिता को बुलाने को कहा। यह फनी आंसर शीट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
सोशल मीडिया की दुनिया इतनी अजीबोगरीब है कि आए दिन यहां कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिल ही जाता है। हर क्लासरुम में दो तरह के छात्र होते हैं। पहले वो जो पढ़ाई में अच्छे होते है और टॉप करते हैं। दूसरे वो होते हैं जो पढ़ाई में कमजोर होते हैं और परीक्षा में नकल करके पास होने की कोशिश करते हैं। कई बार यही बच्चे अपनी एग्जाम कॉपी में कुछ ऐसा लिख देते हैं कि टीचर भी हैरान रह जाते हैं। अगर आप सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर एक्टिव रहते होंगे तो आपने कई तरह की एग्जाम कॉपीज देखी होंगी जिनमें बच्चों ने सवालों के अतरंगी जवाब लिखे होंगे। ऐसी एग्जाम कॉपीज तेजी से वायरल हो जाती हैं। कुछ दिन पहले एक कॉपी की फोटो वायरल हो रही थी जिसमें बच्चे ने दिल के डाइग्राम में अपनी प्रेमिकाओं के नाम लिखे थे। अब एक बार फिर से ऐसा ही कुछ वायरल हो रहा जिसमें बच्चे ने एग्जाम कॉपी में ऐसी बात लिख दी जिसे पढ़कर खुद टीचर ने भी अपना माथा पकड़ लिया।
कार्बन डाइऑक्साइड का ये मतलब तो पता ही नहीं था
सोशल मीडिया पर इस समय एक आंसर शीट की फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। वायरल पोस्ट में आप देख सकते हैं कि एक सवाल लिखा गया है कि कार्बन डाइऑक्साइड क्या होता है। इस सवाल के जवाब में छात्र ने लिखा, की एक इंसान जिसका जन्म कार में हुआ हो ‘Car Born’, और वो बाहर आकर मर गया हो ‘Die Outside’, उसे ‘Car Born Die Outside’ कहते हैं। इस तरह का जवाब देखकर टीचर ने उसे 5 नंबर में से 0 दिया और अगले दिन उसे उसके माता-पिता को लाने के लिए कहा। फिलहाल ये फनी आंसर शीट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
Viral Video: चलती ट्रेन में बाल लहराते रील बनवा रही थी महिला, फिर जो हुआ…
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
Source: @lklogic_math (instagram)
वायरल पोस्ट को @lklogic_math नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को करीब 1 लाख 50 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। इतना ही नहीं, लोग इसपर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाह क्या दिमाग है भाई के पास।” दूसरे ने लिखा, “टीचर शॉक्ड, स्टूडेंट रॉक्ड।” एक अन्य ने लिखा, “जीनियस आंसर।”