Disclaimer: यह खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया पर आधारित है। पंजाब केसरी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
Advertisement
Viral News: भारत, ऐसा देश जहां पर जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां पर हर गली हर मोहल्ले में आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी बहुत सारी जुगाड़ वाली वीडियो देखी ही होगी। कभी-कभी तो यह जुगाड़ लोगों के काफी काम भी आ जाता है (Viral News) लेकिन कुछ-कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते हैं कि जिन्हें देख लोगों के लिए अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इन वीडियोज को देखकर यही लगता है कि आखिर जुगाड़ लगाने वाले शख्स के पास इस तरह का आइडिया आया कैसे होगा। हाल में एक बार फिर से ऐसी वीडियो वायरल हो रही है। दरअसल इस समय भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। यूं तो बारिश का मौसम काफी लोगों को पसंद होता है, लेकिन ये मौसम सीलन की समस्या भी साथ लाता है। ऐसे में कई बार लोगों को कपड़े सुखाने में परेशानी हो जाती है। इसी परेशानी से निजात पाने के लिए किसी ने बहुत ही बेहतरीन जुगाड़ लगाया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
शख्स ने कपड़े सुखाने के लिए ऐसा तरीका निकाला है जिसे देख आप भी शख्स के दिमाग को सलामी देंगे। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी ने पंखें की ब्लेड्स पर हैंगर टांग दिया है। इन हैंगर्स पर कपड़ें डाल दिए हैं (Jugad Viral Video) और पंखे को स्लो स्पीड पर चला दिया है। ऐसे में पंखा धीरे-धीरे घूम रहा है और कपड़े भी सूख रहे हैं। इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
Very useful hack for Rainy season 🙂 pic.twitter.com/0OGqUxapFo
— Advik Anesh (@AdvikAnesh) July 8, 2025
वायरल वीडियो को @AdvikAnesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “बरसात के मौसम के लिए बहुत उपयोगी हैक।” खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोग लाइक कर चुके हैं। इतना ही नहीं, कई यूजर्स इस वीडियो को रिशेयर भी कर रहे हैं।