Viral Video: रेलिंग पार करता दिखा विशालकाय मगरमच्छ, भयावह दृश्य देख लोगों के रोंगटे हुए खड़े
Crocodile Tries To Climb Railing: अगर कभी कोई विशालकाय मगरमच्छ आपके सामने आ जाए तो आपकी क्या हालत होगी? शायद आप ये दृश्य देख वहां से बचने का प्रयास करेंगे क्योंकि ये मंजर वाकई में खौफनाक होगा। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहां एक मगरमच्छ ( Crocodile Tries To Climb Railing) को रेलिंग पार करते हुए देखा जा सकता है, और सबसे हैरानी की बात ये है कि नहर से बाहर आए मगरमच्छ को देखने वालों की वहां भीड़ लग गई।
रेलिंग पार करता दिखा मगरमच्छ
बता दें कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के नोरौड़ा कस्बे से सामने आया है जहां एक मगरमच्छ गंगा बैराज से बाहर निकल आया और इलाके में घुस गया। 10 फीट लंबे मगरमच्छ को देख लोगों के बीच हडकंप मच गया। वहीं स्थानीय ( Crocodile Tries To Climb Railing) लोगों ने वीडियो भी बनाना शुरु कर दिया। वीडियो में विशाल मगरमच्छ नहर के पास लगी रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है।
ये वीडियो @SachinGuptaUP ने शेयर किया है।
वीडीयो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है और सीमेंट के बने फुटपाथ पर गिर जाता है। वह नहर में जाने के लिए रेलिंग ( Crocodile Tries To Climb Railing) पर से छलांग लगाने की कोशिश करता है, लेकिन नाकामयाब होता है। फिर वह तेज गर्मी में फुटपाथ पर रेंगता हुआ दिखता है। ये सब देख वहां खड़े लोग इसका पूरा वीडियो अपने फोन में कैद कर लेते हैं।
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
मगरमच्छ दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी ( Crocodile Tries To Climb Railing) मगरमच्छ को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उसे रेस्क्यू ( Crocodile Tries To Climb Railing) किया और उसे फिर गंगा में छोड़ दिया। आशंका जताई गई है कि रात में यह मगरमच्छ नहर से निकलकर बैराज पर पहुंचा होगा। वह गंगा में से निकली नहर के फटकों पर बने पुलों पर पहुंचा था। बताया जाता है कि वह मादा मगरमच्छ है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।