For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव में दिखा 12 फीट लंबा किंग कोबरा, रेसक्यू वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

07:00 PM Jul 21, 2024 IST | Ritika Jangid
गांव में दिखा 12 फीट लंबा किंग कोबरा  रेसक्यू वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

King Cobra Rescue Video: मानसून में सिर्फ बीमारियां ही नहीं आती है बल्कि खतरनाक सांप भी अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं। क्योंकि उनके बिलों में पानी भर जाता है, जिस वजह से सूखे स्थान की तलाश में बाहर दिखने लगते हैं। यूं तो सांपों की प्रजातियां हजारों में हैं। इसमें से कुछ सांप जहरीले होते हैं तो कुछ सांप नहीं। पर लोग उन्हें देखकर पैनिक अक्सर कर जाते हैं।

King Cobra Rescue Video
Source-Pexels

जरा सोचिए ऐसे में जब एक मामूली सांप से ही लोग दहश्त में आ जाते हैं जब लोगों के सामने किंग कोबरा आ जाए तो? शायद ये कहना मुश्किल नहीं कि लोग काफी (King Cobra Rescue Video)  डर जाएंगे। इससे से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर दिख रहा है। जहां कोबरा गांव में आ जाता है जिसे देख लोग भी काफी डर गए थे।

गांव में दिखा किंग कोबरा

ये मामला कर्नाटक के अगुम्बे का है, जहां वन्यजीव अधिकारियों ने 12 फीट लंबे एक विशालकाय किंग कोबरा को रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया। दरअसल, गांव के स्थानीय लोगों (King Cobra Rescue Video) ने कोबरा को सड़क पार करते हुए देखा, जिसके बाद वह एक घर के परिसर में एक झाड़ी में छिप बैठा। घर के मालिक ने सांप को देखे जाने के तुरंत बाद वन विभाग (King Cobra Rescue Video) और ARRS के अधिकारियों को खबर कर दी। कोबरा को रेसक्यू करने का वीडियो अगुम्बे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन (ARRS) के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसे भारतीय वन (King Cobra Rescue Video) सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने भी X पर शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Giri (@ajay_v_giri)

ये वीडियो @ajay_v_giri ने शेयर किया है।

अजय गिरी ने बताया सांप दिखने पर क्या करें

बता दें कि गिरि अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इस दौरान स्थानीय लोगों को फोन पर बताया कि, सांप से जुड़ी दुर्घटना (King Cobra Rescue Video)  को रोकने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। गिरि और उनकी टीम के मौके पर पहुंचने के बाद, अधिकारियों ने काम शुरू करते हुए एक रॉड (King Cobra Rescue Video) की मदद से सांप को तेजी से झाड़ी से नीचे उतारा। फिर उसे एक बचाव बैग में रखा गया और जल्द ही जंगल में छोड़ दिया गया।

रेसक्यू के बारे में बताते हुए अजय गिरी ने पोस्ट में कहा, "ARRS को स्थिति के बारे में सूचित किया गया था। कॉल पर हमने स्थानीय लोगों को क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसके बारे में बताया और घटनास्थल पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद हमने सांप (King Cobra Rescue Video) को पकड़ने का फैसला किया। सांप को धीरे से पकड़ लिया गया। हमने स्थानीय लोगों के लिए मौके पर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया। बाद में स्थानीय लोगों और प्रभारी वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया"।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×