सर्जरी का कमाल! 60 साल का बूढ़ा बना 30 साल का जवान, तस्वीर देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
30 Years Younger Surgery : भगवान ने हमें कुदरती खूबसूरत चेहरा दिया है लेकिन कई लोग इसे हमेशा बदलने की सोचते हैं। आज के समय में सर्जरी का चलन है। जिसके पास पैसा है वह इंसान अपनी इच्छा से अपना चेहरा बदलवा लेता है। उसे पतली नाक चाहिए या फिर बड़े लिप्स या फिर शार्प फीचर्स(30 Years Younger Surgery ), आज के समय में एक सर्जरी से सब मुमकिन है।
लेकिन सर्जरी से चेहरे की शेप बदलना ही नहीं बल्कि उम्र को भी धोखा दिया जा सकता है।अब ऐसे ही एक शख्स की स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो सर्जरी कराने के बाद अपनी उम्र से 30 साल छोटा दिखने लगा।
सर्जरी से किया ये कमाल
दरअसल, तुर्किए के एक प्लास्टिक सर्जन ने एक शख्स के चेहरे में ऐसे बदलाव किया वह अपनी उम्र से ही 30 साल छोटा (30 Years Younger Surgery )दिखने लगा। इस प्लास्टिक सर्जन का नाम एस्टे मेड बताया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने काम के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने जिस शख्स की प्लास्टिक सर्जरी की थी उसकी तस्वीर भी साझा की। उन्होंने बताया है कि माइकल (30 Years Younger Surgery )नाम के शख्स का उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट किया और फेस सर्जरी भी की, जिसके बाद उसके चेहरे में एक चौंका देने वाला बदलाव आया।
ये पोस्ट @D_Radiance नाम के अकाउंट ने शेयर किया है।
सर्जरी की पोस्ट हो रही वायरल
30 Years Younger Surgery: डॉक्टर एस्टे मेड का ये काम ट्विटर पर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। @D_Radiance नाम के यूजर प्लास्टिक सर्जन (30 Years Younger Surgery ) के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें माइकल द्वारा की गई सर्जरी से पहले और बाद की फोटो शेयर की गई है। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि माइकल 60-65 के बूढ़े लग रहे हैं जबकि दूसरी फोटो में वह 30-35 साल के व्यक्ति की तरह लग रहे हैं।
यूजर्स ने की काम की तारीफ
अब सर्जरी के किए गए इस कमाल की पोस्ट को करोड़ों लोग देख चुके हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस तकनीक (30 Years Younger Surgery )के बारे में कल्पना कीजिए, 20-30 साल बाद जब हम सभी को थोड़ी-बहुत ही देखभाल की जरूरत होगी। हम सबसे लंबे समय तक जीने के लिए तैयार हैं और सबसे युवा इंसान दिखेंगे! वहीं, एक यू्जर ने लिखा, 'इस सर्जरी के बाद आप पासपोर्ट कैसे पास कराने वाले हैं?' जबकि कई यूजर ने कहा कि दोनों शख्स अलग है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।