IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

आखिर क्या है 'All Eyes on Rafah' वाला ट्रेंड ? क्या है इसकी पीछे की असली वजह

07:00 PM May 30, 2024 IST
Advertisement

Viral Rafa Trend : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंडिंग पर होता हैं।अब चाहे वह कोई गाना हो या कोई डांस मूव। लेकिन बीते दिनों एक ट्रेंड काफी वायरल (Viral Rafa Trend) हो रहा है जिसमें 'ऑल आईज ऑन राफा ' नाम के एक पोस्टर को शेयर किया जा रहा हैं। आम लोगों के अलावा बॉलीवुड (Viral Rafa Trend) से लेकर हॉलीवुड तक बड़े- बड़े सेलिब्रिटीज इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर रहे हैं। अगर आप इस ट्रेंड के बारे में नहीं जानते हैं तो इसका मतलब जान लीजिए।

सोशल मीडिया पर किया गया शेयर

ये पोस्टर आपने किसी अपने करीबी या किसी दोस्त के इंस्टग्राम या फेसबुक हैंडल की स्टोरीज पर जरूर देखा होगा। इस मुहीम में अब सेलेब्रटीज़ भी शामिल हो रहें है। साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु से लेकर हॉलीवुड की जीजी हदीद ने भी इसका समर्थन करते हुए अपनी इंस्टाग्राम (Viral Rafa Trend) स्टोरी पर पोस्ट किया।

अभियान की शुरुआत

इस पोस्टर को अपनी स्टोरी पर शेयर करने से पहले इसके पीछे की कहानी जान लीजिए। दरअसल 'ऑल आईज ऑन राफा' को एक अभियान (Viral Rafa Trend) के तहत चलाया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन फिलिस्तीन कार्यालय के निर्देशक डॉ. रिक पीपरकोर्न के द्वारा दिए गए बयान के बाद इस अभियान  शुरुआत हुई।

बता दें ,उन्होंने इसी साल यानी फरवरी 2024 में एक ब्यान में कहा था की सभी की निगाहें राफा पर हैं। ये उस समय की बात है जब इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शहर के लिए निकासी योजना का आदेश दिया। इस अभियान (Viral Rafa Trend) का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ये बताना था की राफा की स्थिति पर आंखे मूंदना नहीं है,

किए गए हज़ारो पोस्ट

Courtesy : पोस्ट को @mahirakhan ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया

इसी ट्रेंड के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Viral Rafa Trend) माहिरा खान ने पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा की लोगों को ज़िंदा जला दिया गया जब वहअपने तंबुओं  में सो रहे थे। जो एक तरह से सुरक्षित थे। शरणार्थियों पर बार-बार बमबारी की गई, हम किस नरक की दुनिया में रह रहे है? ये कौन लोग हैं जो जले हुए सिर, कटे बच्चों को देख सकते हैं? और उन्हें बुरा तक नहीं लगता। सत्ता की भूखी दुनिया ने मानवता को निराश कर दिया"।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article