देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Balloon Guy video : यदि आप किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं, तो ये काम जरुर करें। क्योंकि आपकी छोटी सी मदद भी उनके लिए काफी बड़ी हो सकती है। कई अमीर लोग महंगी गाड़ियों में घूमते हैं। वहीं, कुछ लोग उम्मीद करते हैं कि शायद वो भी कभी इन गाड़ियो में घूम सकें। आपने अक्सर उन लोगों को गाड़ी को निहारते हुए देखा भी होगा। लेकिन सोचिए, अगर यहीं सपना उनका कोई पूरा कर दे तो कितना अच्छा होगा। शायद वो क्षण ही हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा। ऐसा ही एक वीडियो (Balloon Guy video) इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जब एक शख्स ने गुब्बारा बेचने वाले का ख्वाब पूरा कर दिया।
वायरल हो रही इस वीडियो (Balloon Guy video) में देखा जा सकता है कि एक गुब्बारे वाला गोद में अपनी छोटी सी बच्ची को लिए हुए है। वहीं दूसरे हाथ में मोबाइल लिए एक महंगी गाड़ी के सामने अपनी सेल्फी ले रहा है। इतने में ही वहां गाड़ी का मालिक आ जाता है और पूछता है कि भाई क्या कर रहा था। तो गुब्बारा बेचने वाला कहता है कि बस फोटो खींच रहा था साहब, हमारी औकात कहां इतनी महंगी गाड़ी में घूमने की। बस यहीं सुनकर गाड़ी के मालिक का दिल पसीज उठता है।
View this post on Instagram
Courtesy : @princevermareal
वो उसे अपनी कार में बैठने को बोलता है लेकिन गुब्बारे वाला मना करता है। फिर भी वो गुब्बारे वाले को अपनी गाड़ी में बैठाकर घुमाता है। जिसके बाद वो काफी खुश नजर आता है ।
इस वीडियो (Balloon Guy video) को इंस्टाग्राम पर @princevermareal के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि दूसरों की खुशी में हमारी खुशी है। इस वीडियो को 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा है कि बेस्ट रील ऑफ द डे।