छत पर रील बना रही थी लड़की, अचानक गिरी बिजली, आगे जो हुआ देख कांप उठेगी रूह
Lightning On Girl Making Reels In Rain: सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का खुमार लोगों के बीच बढ़ रहा है। कई लोग बीच सड़क फेमस होने के लिए डांस करते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर ही वीडियो बनाने लगते हैं। अब इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की छत (Lightning On Girl Making Reels In Rain) पर रील बना रही होती है तभी तेज बिजली छत पर गिर जाती है। उसके बाद जो होता है वह आपके भी होश उड़ा देगा।
रील बना रही थी लड़की
बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी में लंबे समय तक सूखे के बाद मंगलवार को सीतागढ़ी जिले में थोड़ी बारिश के बाद बुधवार को भी बारिश (Lightning On Girl Making Reels In Rain) जारी रही। बारिश का लुत्फ उठाते हुए युवक-युवतियां बारिश में भींगकर रील बनाने लगे। अब सीतामढ़ी (Lightning On Girl Making Reels In Rain) के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में भी एक लड़की छत पर डांस कर रही थी और बारिश के पूरे मजे ले रही थी। जबकि उसके साथ मौजूद एक दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। तभी अचानक पास में बिजली गिर जाती है। हालांकि लड़की बाल-बाल बच जाती है।
ये वीडियो @sdcworldoffl ने शेयर किया है।
कैमरे में रिकॉर्ड हुआ डरावना मंजर
Lightning On Girl Making Reels In Rain: लेकिन तेज बिजली गिरने का मंजर और आवाज दोनों ही कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है। लड़की का नाम सानिया कुमारी बताया जा रहा है। हालांकि लड़की बिजली से बच जाती है लेकिन व्रजपात जितना नजदीक था उससे वह जख्मी भी हो सकती थी। यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर @sdcworldoffl ने शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है, वहीं लोग भी यह डरावना दृश्य देख कांप उठे हैं।
यह वीडियो अब वायरल हो गया है, जिसमें बारिश में नाचने के खतरनाक नतीजे को देखा जा सकता है। कई लोगों ने तो ये भी कहा कि शायद इस घटना के बाद लड़की (Lightning On Girl Making Reels In Rain) कभी भी बारिश में बाहर नहीं जाएगी या फिर ये उसकी यादों में हमेशा रहेगी और वह दोबारा बारिश में रील बनाने का नहीं सोचेगी। वहीं कई लोगों ने कहा कि मौसम कब कैसे करवट ले लें इसके बारे में कोई नहीं जानता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।