Bike Birthday Celebration Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोजाना ऐसे वायरल वीडियो सामने आ सकते हैं जिनकी कल्पना आपने कभी नहीं की होगी। हर दिन विभिन्न प्रकार के वीडियो यहां पर पोस्ट होते हैं, लेकिन वही वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों का दिल जीतने या उनका ध्यान खींचने में कामयाब हो जाते है। हाल ही में जो वायरल वीडियो (Bike Birthday Celebration Viral Video) सुर्खियों में है, उसमें कुछ ऐसा दिखाया गया है जिसे आपने पहले शायद ही देखा होगा। आइए, आपको इस वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं।यहां देखें वायरल वीडियोGirls : Do Men Even Have Feelings ??Meanwhile Men, Celebrating Birthday Of Their Bike... pic.twitter.com/rHhFUwFlwW— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) September 10, 2024 Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @Shahrcasm नाम के अकाउंट से शेयर किया गयाआपने आज तक कई बर्थडे पार्टियों में शिरकत की होगी—चाहे वो किसी बच्चे की जन्मदिन पार्टी हो या किसी के 60वें जन्मदिन का बड़ा सेलिब्रेशन। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है जहां बाइक का बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा हो? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Bike Birthday Celebration Viral Video) हो रहा है जिसमें बाइक के बर्थडे सेलिब्रेशन का नज़ारा दिखाया गया है।वीडियो में, बाइक के सामने के टायर में चाकू चिपका हुआ है और एक व्यक्ति केक लेकर खड़ा है, जबकि दूसरा व्यक्ति बाइक को आगे बढ़ाते हुए उस केक की कटिंग कर रहा है। यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया (Bike Birthday Celebration Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है।लोगों ने दिए अपने रिएक्शनBike Birthday Celebration Viral Videoवायरल वीडियो (Bike Birthday Celebration Viral Video) को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @Shahrcasm नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वायरल वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए है। बहुत से लोगों ने वीडियो (Bike Birthday Celebration Viral Video) पर अपने अलग-अलग रिएक्शन भी दिए है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- हर आदमी का पहला प्यार उसकी बाइक होती है। दूसरे यूजर ने लिखा- तारक मेहता के भिड़े भाई हैं ये, सखाराम का बर्थडे। तीसरे यूजर ने लिखा- पुरुषों की भी भावनाएं होती हैं, उन्हें बस इसे समझने वाले की जरूरत होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- लड़के अपनी गर्लफ्रेंड से ज्यादा बाइक से प्यार करते हैं।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।