अरे रे! एक बाइक पर सवार इतने लोग, देखकर गिनती भूल जाएंगे आप
Bike Viral Video: एक बाइक पर दो लोगों के बैठने के लिए ही जगह होती है बावजूद (Bike Viral Video) इसके कई लोग अपनी जान की बाजी लगाकर ट्रिपलिंग भी कर लेते हैं। ऐसे में कभी-कभी पकड़े जाने पर उनसे चलान भी वसूला जाता है। भारत (Bike Viral Video) में ऐसा आमतौर पर देखने को मिल ही जाता है क्योंकि यहां जब लोगों के पास संसाधन की कमी होती है तो लोग ऐसे ही जुगाड़ से अपना काम चला लेते हैं। लेकिन अब एक वीडियो वायरल (Bike Viral Video) हो रहा जहां एक बाइक पर एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि पूरा मौहल्ला बैठकर सफर कर रहा है। बाइक पर इतने लोग सवार हैं कि आप देखकर अपनी गिनती भूल जाएंगे लेकिन सवारी नहीं गिन पाएंगे।
दरअसल इंटरनेट पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ही बाइक (Bike Viral Video) पर इतने ज्यादा लोग सवार हैं जिन्हें आप गिन भी नहीं पाएंगे। हैरानी की बात तो ये है कि एक ही बाइक पर इतने सारे लोग एडजस्ट कैसे हो गए। जिस बाइक पर सिर्फ 2 लोग ही बैठ सकते हैं आखिर उसपर इतने सारे लोग कैसे बैठ गए। ये एक हैरान (Bike Viral Video) कर देने वाला सवाल है।
ऐसे किया एडजस्ट (Bike Viral Video)
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बाइक पर अनगिनती (Bike Viral Video) लोग बैठे हुए हैं। लोग बाइक की सीट के अलावा यहां लोग कंधे पर और पैरों पर बैठे भी नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ बच्चे बाइक के मड-गार्ड पर भी बैठे हुए हैं। और इसके बावजूद शख्स बड़े आराम से बाइक चला रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग हैरत में है।
यहां देखें Video
Courtesy: वीडियो को एक्स पर @NishiChoudhar15 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है
वायरल हो रहे इस (Bike Viral Video) वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @NishiChoudhar15 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 24 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही कमेंट सेक्शन में भी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “गिनने में असफल हूं”। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “कहां से आते हैं ये लोग”। एक अन्य यूजर लिखता है, “गिनती भूल जा रहे”।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।