देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Boy wear blouse at delhi metro : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी भी कुछ भी दिख सकता है, और आप कभी नहीं जान सकते कि कब क्या वायरल हो जाएगा। हर दिन अनेकों वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट किए जाते हैं, लेकिन वायरल वही होते हैं जो अनोखे हो या सच में दूसरे वीडियो से हटकर कुछ खास हो। डांस, झगड़े, जुगाड़ और अन्य तरह के वीडियो अक्सर बेहद ज्यादा वायरल होते रहते हैं।
इसी तरह, रील बनाने वाले बहुत से लोगों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर कई बार सुर्खियों में आ जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Boy wear blouse at delhi metro) हो रहा है जिसमें एक शख्स ने रील बनाने के लिए ऐसे कपड़े पहने हैं, जिन्हें आपने शायद ही किसी लड़के को पहने हुए देखा होगा।
View this post on Instagram
Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @delhi_worldz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो (Boy wear blouse at delhi metro) में एक लड़का मेट्रो स्टेशन पर खड़ा होकर अपना वीडियो रिकॉर्ड करा रहा है। लेकिन इस वीडियो का वायरल होने का कारण उस लड़के का अनोखा पहनावा है। लड़के ने जींस के साथ ब्लाउज पहन रखा है और मेट्रो स्टेशन पर चलते हुए वीडियो (Boy wear blouse at delhi metro) बना रहा है। ऐसा पहनावा आमतौर पर पुरुषों में नहीं देखा जाता, और यही वजह है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
वायरल वीडियो (Boy wear blouse at delhi metro) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत से अलग-अलग अकाउंट से काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बोल तो दिया वायरल (Boy wear blouse at delhi metro) होना है इसलिए। दूसरे यूजर ने लिखा- कलयुग जोरों पर है। तीसरे यूजर ने लिखा- हे कृष्ण हरी जल्दी कल्कि जल्दी अवतार लो और समाप्त कर दो सबको। चौथे यूजर ने लिखा- हद है यार, चल क्या रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- जूता क्यों नहीं मारा इसको।