IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

74 साल पुरानी Royal-Enfield बुलेट का वीडियो हो रहा वायरल, देखकर लोग हो रहे हैरान

03:00 PM Jul 25, 2024 IST
Advertisement

Bullet video viral: बुलेट (Bullet video viral) चलाने का शौक आजकल लड़कों को ही नहीं बल्कि लड़कियो को भी है। बुलेट एक ऐसा वाहन है जो अपने स्टाइल के लिए तो जाना ही जाता है बल्कि इसे स्टेटस सिंबल के तौर पर भी देखा जा रहा है। हर गाड़ी में समय के साथ नए बदलाव तो देखने को मिलते ही है। ऐसे में बुलेट में भी पहले और अब में कई बदलाव हो चुके हैं।

यहां देखे वायरल वीडियो

Courtesy : @d_biker_ninja

आपने शायद ही साल 1950 की बुलेट (Bullet video viral) देखी हो, तो इस वीडियो को ही देख लीजिए जो तेजी से वायरल हो रहा है। क्यों कि दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में 1950 की बुलेट है। शख्स दावा करता दिख रहा है कि यह 1950 की बाइक है, जिसकी कंडीशन 74 साल भी जबरदस्त है। वहीं, बुलेट का मालिक है कि यह रॉयल एनफील्ड 1950 मॉडल है, जिसे उस जमाने में इंग्लैंड से इम्पोर्ट करके मंगवाया जाता था।

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

इस वीडियो (Bullet video viral) को इंस्टाग्राम पर @d_biker_ninja अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- यह 1950 की रॉयल एनफील्ड है, इंजन से धुआं बाहर फेंकने के लिए मात्र एक पतली पाइप है। कल्पना कीजिए कि उस मशीन को ठीक और चालू रखना कितना कठिन रहा होगा

कमेंट में एक यूजर ने लिखा- अंत में बजने वाला हॉर्न बहुत शानदार था... बहुत प्यारा. दूसरे यूजर ने लिखा, ओजी (ओरिजनल गैंग्टा) बुलेट नहीं है, इसके पार्ट्स को 80 के दशक के बाद के बुलेट भागों से बदल दिया गया है। अबतक इस वीडियो को 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है और 1 करोड़ से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article