IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

बच्चों ने खेला ऐसा यूनिक गेम, देख आप भी कहेंगे ये तो ओलंपिक में जरूर आना चाहिए

04:05 PM Aug 13, 2024 IST
Advertisement

Children Playing unique game using leg: प्रत्येक चार साल में होने वाले ओलंपिक का इंतजार सभी लोग बेसब्री से करते हैं। इसमें कई तरह के गेम खेले जाते हैं, जैसे तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तैराकी, कलात्मक तैराकी आदि। लेकिन अब एक खेल की (Children Playing unique game using leg) चर्चा इंटरनेट पर हो रही है, जिसमें लोग कह रहे हैं कि ये गेम तो ओलंपिक में शामिल करना चाहिए।

यूनिक गेम खेलते दिखें बच्चे

ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Madan_Chikna ने पोस्ट किया है। जिसमें कुछ बच्चों को बड़ा ही यूनिक खेल खेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि चार बच्चे एक छोटी बॉल से खेल रहे हैं। लेकिन वह उसे हाथ से पकड़ने के बजाय पैरों से किक कर एक-दूसरे को पास कर रहे हैं। टीम में दो-दो बच्चे हैं, जहां दोनों टीम में से एक बच्चा (Children Playing unique game using leg) अपने हाथों से ऐसा स्पेस बनाता है कि बॉल उसमें से पास होकर उसके साथी के पास जाए। उसके बाद उसकी टीम का दूसरा बच्चा अपने पैर से बॉल को किस कर पास करता है।

ये वीडियो @Madan_Chikna ने एक्स पर शेयर किया है।

देखने वाली बात है कि बच्चे इसे गेम को इतना अच्छा खेल रहे हैं कि मानो ये कितना आसान हो। लेकिन ये सभी प्रैक्टिस का नतीजा है। वहीं वीडियो को पोस्ट करते हुए शख्स लिखता है कि आने वाले ओलंपिक में ये गेम शामिल होना चाहिए।

सेपक टकराव है इस खेल का नाम

Children Playing unique game using leg: बता दें कि ऐसा ही एक गेम सेपक टकराव या सेपकटकराव (Sepak takraw or Sepaktakraw) है, जिसे बुका बॉल, किक वॉलीबॉल या फुट वॉलीबॉल भी कहा जाता है, एक टीम खेल है। इसे बैडमिंटन कोर्ट जैसे कोर्ट पर दो से चार खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच सिंथेटिक प्लास्टिक से बनी बॉल से खेला जाता है। यह सिंथेटिक बॉल के इस्तेमाल के मामले में वॉलीबॉल और फुटवॉली के समान है और खिलाड़ी (Children Playing unique game using leg) गेंद को छूने के लिए केवल अपने पैरों, घुटनों, कंधों, छाती और सिर का यूज करते हैं।

Source-X

नेट के इस्तेमाल के कारण सेपक टकरा को अक्सर वॉलीबॉल (Children Playing unique game using leg) और एसोसिएशन फुटबॉल के मिश्रण के रूप में जाना जाता है, क्योंकि खिलाड़ी अपने पैरों का यूज करते हैं। लेकिन जैसे इन बच्चों ने हाथों के बीच में से बॉल को पास होने की जगह दी है और तब उनका टीममेट उसे पैर से कीक करते हैं ये बड़ा ही यूनिक तरीका है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article