Car Seat Commode Video: हाल ही में एक वीडियो शेयर हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति अपनी फॉर्च्यूनर कार में कमोड लगाए नजर आ रहा है। कमोड यानी वेस्टर्न टॉयलेट।नॉर्मल सीट को बनाया Toilet Seatवायरल वीडियो में हो रही हरकत को देख लोग काफी हैरान है। जो कि भारतीय है और उसने अपनी कार में बाथरूम लगाकर सभी को हैरान कर दिया। बता दें वीडियो में एक व्यक्ति अपने काले रंग की फॉर्च्यूनर कार में टॉयलेट सीट को दिखा रहा है। उसने गाड़ी की पिछली सीट को हटाकर एक छोटी गुफा जैसे आकार का शेड बनाया है। जिसके अंदर एक वेस्टर्न टॉयलेट सीट लगी है। उसके साथ जेट स्प्रे भी दिया हुआ है। अंदर बैठना और फिर बाथरूम को इस्तेमाल करना कितना आसुविधाजनक हो सकता है। यह आप इस टॉयलेट को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।Kuch bhi chal raha hai innovation ke naam par 😂😂😂😂 pic.twitter.com/O100TSzVgW— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) November 24, 2023ये वीडियो एक्स पर @desimojito ने शेयर किया हैलोगों के आए मजेदार कमेंट्सबता दें 70 हजार से ज्यादा इस वीडियो को व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैंं। एक ने कहा कि 'टॉयलेट के अंदर चार्जिंग प्वाइंट लगाने की क्या जरूरत।' दूसरे ने कहा कि 'फॉर्च्यूनर को शौचालय बना दिया है।'देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।