देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
DDLJ Viral Train Scene : भारत और पाकिस्तान के लोगों के दिलों में बॉलीवुड के लिए गहरा प्यार छिपा हुआ है, और इसका एक उदाहरण और अनोखी झलक पाकिस्तानी दुल्हन आइशी की शादी में देखने को मिली। उन्होंने अपनी शादी से पहले 1995 की सुपरहिट फिल्म DDLJ "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" के फेमस ट्रेन सीन को फिर से रीक्रिएट किया। ऐसे में उनकी शादी को उनके और उनके होने वाले पति ने अपने निकाह से पहले एक अनोखा और यादगार पल बना दिया, जो अब सोशल मीडिया (DDLJ Viral Train Scene) पर बहुत सारे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
View this post on Instagram
Courtsey : वायरल पोस्ट को @arsalanarshadphotography नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
DDLJ के इस फिल्मी सीन को रीक्रिएट (DDLJ Viral Train Scene) करने के लिए फ़ोटोग्राफ़र अर्सलान अरशद ने आइशी की बेहद ही मनमोहक तस्वीरें खींचीं है, जिसमें वह काजोल के किरदार सिमरन की तरह अपने दूल्हे, फरदीन का पीछा करती हुई नज़र आ रही है, जो कि शाहरुख खान के राज की ओर तेजी से दौड़ती है। इस खूबसूरत ट्रिब्यूट ने फिल्म के इमोशनल टच को बेहद ही खूबसूरती (DDLJ Viral Train Scene) से दिखाया है, जिसमें बॉलीवुड की पुरानी यादों को शुद्ध रोमांस के साथ मिक्स कर के ताजा किया गया है।
बता दें कि दुल्हन बनीं हुई आइशी का ब्राइडल लुक (DDLJ Viral Train Scene) काफी ज्यादा शानदार था। वह इस अंदाज में इतनी खूबसूरत नजर आ रही हैं कि अब डायरेक्टर उन्हें ही लेकर फिल्म भी बना सकते हैं। दुल्हन के लिबास में सजी हुई आइशी ने कैन-कैन स्कर्ट के साथ एक क्लासिक सफेद लहंगा, आधी आस्तीन वाला एक स्वीटहार्ट-नेकलाइन ब्लाउज और किरण बॉर्डर वाला एक आकर्षक हरा दुपट्टा स्टाइल किया हुआ है।
आइशी के पहनावे में भव्यता और परंपरा साफतौर से झलक रही थी। उनके आउटफिट के साथ मैच करने के लिए उनकी एक्सेसरीज़ का सिलेक्शन उनकी खूबसूरती (DDLJ Viral Train Scene) में चार चांद लगाते हुए नजर आ रहा है। वहीं, फरदीन हरे रंग की दोशाला के साथ सुनहरे रंग की शेरवानी में बेहद आकर्षक लग रहे थे, जो पूरी तरह से आइशी की पोशाक से मैच कर रहा था और दोनों की जोड़ी परफेक्ट लग रही थी।