Delhi Metro: भोजपुरी गाने पर लड़कियों ने लगाए ठुमके, लोग बोले- ‘स्टेशन पर फोटो लगवाओ, तब सुधरेंगे’
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में रीलबाज रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। तमाम चेतावनियों के बाद भी लोग चलती मेट्रो में वीडियो बनाते हैं और वीडियो वायरल हो ही जाता है। अब एक भोजपुरी गाने पर डांस करती दो लड़कियों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे कुछ लोग तो मनोरंजक मान रहे हैं, वहीं कई लोगों ने इसपर नाराजगी और आपत्ति जताई है।
पब्लिक का मानना है कि दिल्ली मेट्रो (delhi metro) यातायात का साधन है और उसे उसी रूप में इस्तेमाल भी किया जाना चाहिए। इस तरह की अनुचित गतिविधियों से दूसरों के आराम में बाधा आती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर कई यूजर्स ने इन मामलों में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप दो लड़कियां भोजपुरी गाने ‘तोहार पतली कमर, तोहार तिरछी नजर’ पर डांस करते हुए देख सकते हैं। देखकर लगता है कि जैसे लोगों को रील क्रिएटर्स (reel creators) को वहां डांस करते हुए देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है। लिहाजा मेट्रो में सफर कर रहे लोगों को अब इन रीलबाजों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
यहां देखें वीडियो, दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी गाने पर लड़कियों ने लगाए ठुमके
जब सोशल मीडिया पर लोगों की नजर इस रील पर पड़ी, तो लोगों ने कमेंट्स कि बौछार कर दी। एक यूजर ने अधिकारियों से अपील करते हुए लिखा है, “जहां देखो वहीं शुरु हो जाते हैं। इनके लिए अलग से मेट्रो ला दिजिए। जबकि दूसरे यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा है, दिल्ली मेट्रो (Delhi metro) में तो यह चल ही रहा है, कहीं मुंबई मेट्रो (Mumbai metro) में भी न शुरु हो जाए। वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा कि, ‘तब सुधरेंगे जब स्टेशन पर इनकी तस्वीरें लगाई जाएंगी।’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।