'मैं आपको तलाक...' दुबई की शहजादी ने पति को दिया इंस्टाग्राम पर तलाक, लोग हुए हैरान
Sheikha Mahra Divorce: तीन तलाक के कई चौंकाने वाले मामले आपने कई बार सुने होंगे। लेकिन दुबई में हाल ही में हुए एक तलाक की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। क्योंकि ये कोई आम तलाक नहीं बल्कि दुबई की राजकुमारी द्वारा सोशल मीडिया पर दिया गया तलाक है। राजकुमारी (Sheikha Mahra Divorce) ने इंस्टाग्राम पर छोटा सा नोट शेयर करके ये जानकारी सभी के साथ साझा की है।
सोशल मीडिया पर दिया तलाक
दुबई के प्रधानमंत्री की बेटी शेखा माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से 'तलाक' की घोषणा की है। शेख माहरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'प्रिय पति, क्योंकि आप अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं तलाक की घोषणा करती हूं, मैं आपको तलाक (Sheikha Mahra Divorce) देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, और मैं आपको तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखना। आपकी पूर्व पत्नी'। राजकुमारी द्वारा की गई इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
View this post on Instagram
ये पोस्ट @hhshmahra ने शेयर किया है।
पति के साथ हटाई फोटो, किया अनफॉलो
Sheikha Mahra Divorce: बात सिर्फ तलाक देने पर खत्म नहीं होती है क्योंकि इसके बाद शेखा माहरा ने अपने पति के साथ की सभी फॉटो को सोशल मीडिया से हटा दिया। इसके अलावा उन्होंने अपने पति को अनफॉलो भी कर दिया। वहीं, कई लोगों को लगा कि माहरा और उनके पति ने एक दूसरे को ब्लॉक कर दिया। हालांकि कई लोगों ने अनुमान (Sheikha Mahra Divorce) लगाया कि शहजादी का अकाउंट हैक हो गया है। राजकुमारी की पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए। किसी ने उनके फैसले को सही बताया तो किसी ने उन्हें हिम्मत दी। एक ने लिखा कि ‘आपकी खुशी पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता’।
पिछले साल हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि दोनों की शादी पिछले साल यानी 2023 में हुई थी। राजकुमारी शेख माहरा ने इसी साल एक बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम उन्होंन शेखा माहरा बिंत माना बिन मोहम्मद अल मकतूम (Sheikha Mahra Divorce) रखा है। हालांकि, शेखा माहरा ने जुलाई महीने में अपने तालाक का सार्वजनिक ऐलान किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि शेख माना किसी और महिला के साथ रिलेशन में हैं। मालूम हो, शेखा माहरा का जन्म 26 फरवरी, 1994 को यूएई के दुबई में हुआ था। वह 29 साल की हैं. शेखा माहरा की जड़ें अमीराती और ग्रीक दोनों हैं, क्योंकि उनकी मां जो ग्रिगोराकोस ग्रीस से हैं