Food Experiment Video: “ये कैसा एक्सपेरिमेंट है” शख्स ने बनाएं फूल के पकोड़े, आपने खाएं हैं क्या?
Food Experiment Video: फूल से बने इन पकोड़ों को देख हर कोई हैरत में है…
Food Experiment Video: आजकल लोग फूड एक्सपेरिमेंट के नाम पर ऐसी चीजें बना दे रहे हैं कि देखकर जुबान से यही निकलेगा की “बाप रे बाप, ये कैसा एक्सपेरिमेंट।” अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने कई सारी ऐसी वीडियोज देखीं होंगी (Food Experiment Video) जिनमें फूड एक्सपेरिमेंट के नाम पर ऐसी डिश बनाते हैं कि खाना तो दूर आप उसे देखना भी नहीं चाहेंगे। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है हाल में वायरल हो रही एक वीडियो में। आइए जानते हैं क्या है पूरा मसला।
वीडियो में दिखा अजीबोगरीब फूड एक्सपेरिमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए स्ट्रीट वेंडर कई तरह के अजीबोगरीब फूड एक्सपेरिमेंट करते हैं। इस वायरल वीडियो में शख्स आलू, प्याज या बैंगन के नहीं बल्कि डेज़ी के फूल की पकोड़े बना रहा है। फूल से बने इन पकोड़ों को देख हर कोई हैरत में है। वीडियो में देखा जा सकता है (Food Experiment Video) कि एक शख्स बेसन का घोल बनाता जिसमें फूलों को लपेटकर तेल भरी कढ़ाई में डाल देता है और पकोड़े छानने लगता है। इतना ही नहीं, तैयार पकोड़ों को लोगों के लिए सर्व भी करता है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने इस पर नाराजगी भी जताई है।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
Source: @foodiiijunction (instagram)
वायरल वीडियो को @foodiiijunction नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं (Food Experiment Video) और लाईक भी किया है। एक यूजर ने लिखा, “कुछ भी।” दूसरे ने लिखा, “पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समझे क्या भजिया है में।” वहीं अन्य ने लिखा, “हम इंडियन बेसन के साथ लपेटकर कुछ भी फ्रॉई कर सकते हैं।”