For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई में ड्राइवर ने जलभराव के बीच नागिन की तरह चलाई कार, स्टाइल देख शॉक्ड हुई विदेशी महिला

11:49 AM Jul 22, 2024 IST
मुंबई में ड्राइवर ने जलभराव के बीच नागिन की तरह चलाई कार  स्टाइल देख शॉक्ड हुई विदेशी महिला

Foreigner Reaction on Indian Driver: बारिश के मौसम में मुंबई देखने लायक होती है। दूर-दूर से लोग मानसून में मुंबई जाना पसंद करते हैं। लेकिन बारिश सिर्फ उन लोगों के लिए ही अच्छी होती है जिनके आशियाने ऐसी जगह होते हैं जहां जलभराव की समस्या नहीं होती है। क्योंकि बारिश के कारण सपनों का शहर पूरा डूब जाता है, लोगों के घरों तक पानी भर जाता है, सड़कों पर पानी देखा जाता है।

Foreigner Reaction on Indian Driver
Source-Mid-day

हालांकि मुंबई के लोगों अब अच्छे से जानते हैं कि जलभराव की समस्या के बीच उन्हें क्या करना है। ऐसे में एक विदेशी महिला (Foreigner Reaction on Indian Driver ) भी सड़क पर भरे पानी के बीच से उबर कैब के ड्राइवर द्वारा कार चलाने के स्टाइल को देख खासी इंप्रेस दिखती है। वह अपना किस्सा इंस्टा पर शेयर करती है कि कैसे उसे रात के 3 बजे ड्राइवर वाले ने कार को पानी में चलाया और उसे एयरपोर्ट तक पहुंचा दिया।

महिला ने शेयर किया एक्सपीरियंस

Foreigner Reaction on Indian Driver : वायरल वीडियो में महिला बताती है कि अभी रात के दिन बज रहे हैं और मुझे एयरपोर्ट पहुंचना था, लेकिन यहां हर जगह पानी भरा हुआ था। पर मेरे उबर वाले ड्राइवर ने कहा, कोई बात नहीं। इसके बाद महिला (Foreigner Reaction on Indian Driver ) उस घटना का वीडियो बताती है जिस घटना की वह बात कर रही है। महिला ने ड्राइवर के कार चलाते हुए वीडियो को भी रिकॉर्ड किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bree Steele (@breesteele.mp3)

ये वीडियो Bree Steele नामक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

महिला ने कहा कि भारत के लोग सबसे ज्यादा कूल होते हैं, इनका कोई जवाब नहीं है। मैं बाढ़ में फंसी (Foreigner Reaction on Indian Driver ) यह सोच रही थी कि मेरी फ्लाइट मिस हो जाएगी, लेकिन मेरे उबर ड्राइवर ने कहा कि आप चिंता मत करो, और उसने मुझे समय से पहले पहुंचा दिया। आगे महिला कहती है कि मुझे दुख है कि मैं मुंबई से जा रही हूं, लेकिन जल्द ही वापस लौटूंगी। मुंबई के ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल देखकर महिला भी शॉक्ड रह जाती है।

ड्राइवर के स्टाइल पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

वीडियो को इंस्टा पर Bree Steele नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं। वहीं, ड्राइवर द्वारा कार को नागिन की तरह चलाने और बिना सोचे की आगे कोई गड्ढा हो सकता है पर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं (Foreigner Reaction on Indian Driver ) दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यह भारत है, यहां एक से एक हैवी ड्राइवर हैं। जबकि एक यूजर ने लिखा, खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण हम मजबूत बन गए हैं। वहीं, एक ने लिखा, यह सुरक्षित नहीं था, लेकिन भारतीय चिल हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×