For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी पर अपनों को इन संदेशों के साथ भेजें शुभकामनाएं

10:00 AM Sep 07, 2024 IST
ganesh chaturthi wishes  गणेश चतुर्थी पर अपनों को इन संदेशों के साथ भेजें शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi Wishes: भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी के जन्मोतस्व को देशभर में धूम धाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पार्वती नंदन गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए उनके जन्मोत्सव (Ganesh Chaturthi Wishes) के पर्व को गणेश चतुर्थी के तौर पर मनाया जाता है।

Ganesh Chaturthi Wishes
Source-Pexels

इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर से शुरु होकर 17 सितंबर तक मनाया जाएगा। भक्त इस दिन गणेश जी की पूजा अर्चना (Ganesh Chaturthi Wishes) करते हैं और उन्हें मोदक समेत कई अन्य मिठाईयों का भोग लगाते हैं। गणेश जी अपने भक्तों की राह में आने (Ganesh Chaturthi Wishes) वाली हर विघ्न और बाधा को हर लेते हैं, इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है।

बप्पा के घर में पधारने की खुशी में लोग सभी को शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन अगर आप अपनों से दूर (Ganesh Chaturthi Wishes) बैठे हैं तो उन्हें ये संदेश भेज शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi Wishes
Source-Pexels

जब भक्त दिल से पुकारे नाम। बप्पा बनाते हैं हर बिगड़ा काम।। तो बोलिए गणपति बप्पा मोरिया…मंगल मूर्ति मोरिया !

सुखकर्ता, विघ्नहर्ता का आशीर्वाद भरा हाथ सदा रहे आपके साथ। गणेश उत्सव के साथ जीवन में बरसे खुशियों की बरसात।।। बस हर दिन आपका बन जाए जैसे गणेश उत्सव की सौगात…गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं !

ओ माय फ्रेंड गणेशा, तुम लाना शुभ संदेशा, गणेश चतुर्थी की बधाइयां !

एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय जयकार। पांच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ। गणेश उत्सव पर्व की शुभकामनाएं !

गणपति बाप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता. जय गणपति देवा !

गणपति बप्पा का आगमन है शुभकारी, सपने आपके सभी साकार करें, दूर हो जाएं बाधाएं सारी । बप्पा के आगमन की बहुत-बहुत बधाई !

भगवान गणेश की पूजा से हो जीवन में खुशियों का आगमन, हर बाधा का नाश हो, मिले सफलता और सम्मान, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं !

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे, लड्डू खाकर जो मूषक पर सवारे वो गणपति बप्पा घर हैं पधारे !

नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो, गणेश जी का मन में वास रहे, गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे, गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है, जिसे भी आती है कोई मुश्किल, उसे गणपति ने तो संभाला है !

गणपति बप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !

गणपति बाप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया। सिद्धिविनायक मोरया, गिरिजा नंदन मोरय ! गणेश चतुर्थी की बधाई !

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×