देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Jharkhand Nagin Girl News: इच्छाधारी नागिन को आपने फिल्मों और टीवी में देखा होगा लेकिन क्या कभी रियल लाइफ में इच्छाधारी नागिन को देखा है? शायद ये सवाल सुनकर आप भी कहेंगे कि ऐसा हकीकत में थोड़ी होता है। तो बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक लड़की को नागिन की तरह जीभ निकालते हुए और लेटकर रेंगते हुए देखा जा सकता है। इस क्लिप को देख लोग हैरान है।
बता दें कि नागिन की तरह हरकतें करती दिखी युवती का नाम नीलम बताया जा रहा है। वह अपने घर से करीब 72 दिन पहले गायब हो गई थी। जिसे बिहार की एक गुफा में नागिन बने हुए पाया गया। लेकिन यहां हैरानी की बात ये थी कि लड़की झारखंड की रहने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, गढ़वा के खरौंधी थाना क्षेत्र के हुसरू गांव की नीलम गढ़वा जिले की सीमा से सटे और बिहार में स्थित गुप्ता धाम में नागिन (Jharkhand Nagin Girl News) जैसी हरकत करती दिखी। सूचना के बाद नीलम के परिजन भी गुप्ता धाम पहुंचे। जहां उन्होंने युवती की पूजा की और फिर उसे अपने साथ ले गए।
Jharkhand Nagin Girl News: एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के पिता विश्वनाथ उरांव ने बताया कि नीलम मई की 16 तारीख से घर से गायब थी। घर से गायब होने से पहले उसने अपनी मां अमरावती देवी और भाई गौतम उरांव को बताया था कि मैं गुफा में जाने वाली हूं, आप मंदिर को क्षत विक्षत मत होने देना। लेकिन जब नीलम सच में गायब हो गई तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की।
View this post on Instagram
ये वीडियो @purvanchal51 नाम की आईडी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
नीलम के गायब होने के बाद परिजन उसे यूपी झारखंड बॉर्डर स्थित गुफा धाम की गुफा में जाकर तलाश करने लगे, लेकिन वहां पर नीलम(Jharkhand Nagin Girl News) नहीं दिखाई दी। लेकिन यहां हैरानी की बात है कि 27 जुलाई को नीलम की मां को एक सपन आया जिसमें युवती ने कहा कि वह गुप्ता धाम में है। घर वाले जब गुप्ता धाम में 40 मीटर अंदर गए तो उन्हें जय मां काली, जय मां काली की आवाज सुनाई दी, वहां जाकर देखा तो गुफा में स्थित शिवलिंग (Jharkhand Nagin Girl News) के पास नीलम नागिन बनी बैठी थी।
घर वालों का कहना है कि नीलम ने पिछले 72 दिन गुफा में बिना अन्न जल के बिताए (Jharkhand Nagin Girl News) हैं और वह तीन महीने से भूखी है। नीलम यह भी भूल चुकी है कि उसके साथ तीन महीने पहले क्या क्या हुआ था। पिता विश्वनाथ उरांव ने बताया कि नीलम अभी नागिन की तरह हैऔर उसका कहना है कि आप लोग अखंड कीर्तन कराइए (Jharkhand Nagin Girl News?) इसके बाद ही वो अपने असली स्वरूप में वापस लौटेगी।
इसके बाद 12 घंटे तक कीर्तन कराया गया तब जाकर नीलम अपने वास्तविक शरीर में लौट आई। गुप्ता धाम में नीलम को देखने और उसकी पूजा करने के लिए कई लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो के पोस्ट होने के बाद भी लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू हो गए।