IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Independence Day Wishes: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोस्तों व फैमिली को भेजें ये मैसेज

08:00 AM Aug 15, 2024 IST
Advertisement

Independence Day Wishes: 15 अगस्त 1947 ये वो दिन था जब हमारे देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। यानी हमारे देश पर राज करने वाला कोई भी अंग्रेज यहां नहीं था। हमारे देश के नियम-कानून हमारे ही देश के नेता बनाने वाले थे। इसलिए अंग्रेजी शासन ((Independence Day Wishes)) से मिली आजादी के इस दिन को देश के हर कोने में बहुत उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है।

Source-Google Images

स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए देशभर के स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और सोसाइटियों में खास आयोजन होते हैं और तिरंगा फहराया जाता है। वहीं, स्कूलों में छोटे बच्चे इस खास अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की भूमिका निभाते हुए नाटक और परेड करते हैं। इस मौके पर भाषण (Independence Day Wishes), गीत, नृत्य और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 15 अगस्त की सुबह प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले से झंडा फहराते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं।

ये बात हमें हमेशा याद रखनी चाहिए कि महात्मा गांधी और कई स्वतंत्रता सेनानियों ((Independence Day Wishes)) के बलिदान की वजह से आज हम एक स्वतंत्र और समृद्ध देश में रह पा रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ संदेश लेकर आए हैं, जो आप इस खास अवसर पर अपने परिवार के सदस्य, दोस्तों और करीबियों को भेजकर बधाई दे सकते हैं।

Independence Day Wishes

वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर हैं सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
जय हिंद

विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी।
जय हिंद

चलो फिर से नजारा याद कर लो,
शहीदों के दिल में थी ज्वाला याद कर लो ।
अपनी जान का बलिदान देकर दिलाई है आजादी जिन्होंने,
उनके बलिदान को याद कर लो ।।

नफरत की धुंध को हटाकर प्रेम की धारा बहाएं,
स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिलकर,
एकता का गीत गाए ।।

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं।
जय हिंद

लिपटकर बदन तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूंही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article