ट्रेन में सीट को लेकर एक बार फिर से लोगों के बीच छिड़ा युद्ध, वीडियो हुआ वायरल
Indian Train Fighting Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर बहुत से वीडियो आए दिन वायरल होते हैं। उनमें से कुछ वीडियो डांस के होते हैं तो कुछ वीडियो लड़ाई और झगड़े के। मेट्रो से लेकर बस और ट्रेन तक में लोग सीट को लेकर लड़ाई करते हैं और फिर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स और एक कपल के बीच सीट (Indian Train Fighting Video) को लेकर संग्राम नज़र आ रहा है। सोशल मीडिया पर ये ऐसा कोई पहला वीडियो नहीं है ऐसे बहुत से वीडियो पहले भी वायरल हुए हैं।
वीडियो हो रहा वायरल
Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
वायरल हो रहे वीडियो (Indian Train Fighting Video) में आप देख सकते हैं कि एक कपल खिड़की वाली सीट के पास बैठा हुआ है और उसी दौरान लाल रंग का टी-शर्ट पहने हुए एक शख्स उन्हें अपनी सीट से उठने के लिए कहता है। इतने में ही वहां मौजूद एक दूसरा शख्स उसे रोकता है तो उन दोनों के बीच में बहस शुरू हो जाती है। इसके बाद सीट पर बैठा हुआ व्यक्ति उठकर लाल रंग की टी-शर्ट पहने उस शख्स से बात करना शुरू करता हैं।
इसके बाद देखते ही देखते सीट (Indian Train Fighting Video) को लेकर दोनों के बीच बहसबाज़ी शुरू हो जाती है। इस बीच ट्रेन में मौजूद दूसरे लोग उन्हें रोकने की कोशिश करने लगते हैं। दूसरे लोगों को जवाब देते हुए शख्स कहता है कि 5 मिनट में खाना खाकर उठ जाएंगे। इसी बीच वहां बैठी महिला भी जंग के अखाड़े में उतर जाती है। आप देखेंगे कि पूरे वीडियो में लोग सीट को लेकर आपस में लड़ाई कर रहे हैं।
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
वायरल वीडियो (Indian Train Fighting Video) को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो (Indian Train Fighting Video) को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सीट को लेकर इंडियन रेलवे के जनरल कोच में यात्रियों के बीच क्लेश हो गया।' अब तक वीडियो को 1 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वायरल वीडियो पर अब लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं।
एक यूजर ने लिखा- ये तो रोज का है, सीट को लेकर क्लेश। दूसरे यूजर ने लिखा- लाल टी-शर्ट वाले को किस बात घमंड है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये सीट की दिक्कत तो पूरे इंडिया की दिक्कत है। एक अन्य यूजर ने लिखा- रेलवे में तो रोज का हो गया है अब।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।