प्लेन के टेकऑफ से पहले हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, दरवाजे से बाहर गिरा शख्स
Indonesia Airport Viral Video : वैसे तो अक्सर प्लेन में सुरक्षा के बहुत पुख्ता इंतज़ाम होते हैं। चप्पे-चप्पे पर नज़र रखने के लिए कैमरों से निगरानी रखी जाती है लेकिन कब कौन-सा हादसा हो जाए इसके बारें में कुछ कहा नहीं जा सकता। हाल ही में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इंडोनेशिया के एक एयरपोर्ट पर हुए हादसे का बताया जा रहा है।
जिसमें यह नज़र आता है कि फ्लाइट के टेक ऑफ से पहले ही फ्लाइट का एक क्रू मेंबर प्लेन के दरवाजे से नीचे गिर जाता है। इस हादसे की घटना के वीडियो (Indonesia Airport Viral Video) को एयरपोर्ट पर मौजूद एक अन्य शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @sjlazars नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते वीडियो (Indonesia Airport Viral Video) में देखा जा सकता है कि फ्लाइट के टेक ऑफ से पहले ही सारी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है। इसी बीच फ्लाइट में चढ़ने के लिए लगाई गई सीढ़ी को भी कर्मचारी हटा ही रहे होते हैं। इतने में देखते ही देखते फ्लाइट का एक स्टाफ दरवाजे से पीछे की ओर खिसकता है और अचानक से वह नीचे गिर पड़ता है।
फ्लाइट के स्टाफ ने इस बात का ध्यान नहीं दिया कि विमान में चढ़ने के लिए लगाई गई सीढ़ी को हटा लिया गया है। शख्स को गिरते हुए देख वहां मौजूद सभी लोग तेज-तेज चीखने चिल्लाने लगते हैं। फ्लाइट क्रू मेंबर (Indonesia Airport Viral Video) के हाथ में जो भी कागजात होते हैं वो सभी हवा में बिखर जाते हैं।
कहां का है मामला?
बता दें कि ये मामला इंडोनेशिया के जकार्ता एयरपोर्ट (Indonesia Airport Viral Video) का बताया जा रहा है, जहां एयरबस A320 टेक ऑफ के लिए बिल्कुल तैयार था और उसी समय ये दुर्घटना हो गई। जानकारी दें कि हादसे को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी अभी जांच में जुटी हुई है। विमान से गिरे फ्लाइट स्टाफ को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस वीडियो के वायरल (Indonesia Airport Viral Video) होने के बाद लोग स्टाफ के जल्दी ठीक होने की दुआ करते भी देखे गए और फ्लाइट पर लोगों की सुरक्षा को लेकर लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।