इस महिला के लिए फरिश्ता बनकर आए अजनबी भाई, लोगों ने शख्स को दिया आशीर्वाद
Influencer helped beggar: इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। लेकिन आजकल शायद ही किसी मौड़ पर इंसानियत देखने को मिलती है। लोग अपने में ही इतने खोए हुए है कि उन्हें दूसरों का दर्द नज़र ही नहीं आता। लेकिन इन दिनों एक वीडियो वायरल (Influencer helped beggar) हो रही है जो आपके दिल को छू जाएगी। इस वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है ।
भिखारी से उद्यमी में तब्दील हुई महिला
वायरल हो रही वीडियो (Influencer helped beggar) को इन्फ्लुएंसर सीनू मलिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में छोटी उम्र की महिला अपने बच्चे के साथ सड़क पर भीख मांगकर गुजारा करने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रही है। लेकिन मुश्किलों का सामने करते हुए भी महिला के चेहरे की मुस्कुराहट बरकरार है। शायद इस महिला का हौसला ही था, जो एक अजनबी उसके लिए फरिश्ता बनकर आया।
Courtesy :@seenu.malik.365
दरअसल बच्चे की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए शख्स ने उनकी मदद करने का सोचा। वे सड़क किनारे एक छोटी सी खिलौने की दुकान लगाता है, और उस महिला को भिखारी से एक उद्यमी में बदल देता है। वीडियो के लास्ट में महिला का खुशी-खुशी खिलौने बेचने का नजारा ही दिल को छू जाने वाला है।
कमेंट में लोगों ने की तारीफ
इस वीडियो (Influencer helped beggar) के कैप्शन में लिखा है "Day210/365 भिखारी से खिलौना विक्रेता, भगवान उसे आशीर्वाद दें". वहीं इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर उस शख्स की तारीफ की है। एक ने लिखा, 'आपको सलाम भाई.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "हे भगवान. आपने उसे बचा लिया." तीसरे यूजर ने लिखा, "दुनिया को आप जैसे अच्छे इंसानों की जरूरत है." किसी अन्य यूजर ने कमेंट किया, "महान व्यक्ति, भगवान आपको आशीर्वाद दे भाई."
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।