चलती बस से गिरने वाला था यात्री, कंडक्टर ने टिकट काटते हुए शख्स की बचाई जान, लोगों ने कहा स्पाइडरमैन
Kerala Bus Conductor Saved Passenger: बस में सवारी करते हुए यात्रियों को कहा जाता है कि अपनी गर्दन और हाथ खिड़की से अंदर रखें, नहीं तो कोई भी दुर्घटना घट सकती है। अब ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कंडक्टर खड़े दो यात्रियों का टिकट काट रहा होता है लेकिन तभी एक शख्स का पैर लड़खड़ा(Kerala Bus Conductor Saved Passenger) जाता है। आगे जो होता है उसे देख किसी का भी दिल दहल जाता है।
बता दें कि शख्स के पैर लड़खड़ाने के कारण वह बस से नीचे गिरने वाला होता है लेकिन तभी कंडक्टर उसका हाथ पकड़कर (Kerala Bus Conductor Saved Passenger) उसे बचा लेता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग कंडक्टर की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं।
बस से गिरते यात्री को कंडक्टर ने बचाया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @gharkekalesh अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो केरल का है जिसमें देखा जा सकता है कि कंडक्टर खड़े हुए दो यात्रियों का टिकट बना रहा है। तभी बस ड्राइवर के ब्रेक लगाने पर एक यात्री अपना संतुलन (Kerala Bus Conductor Saved Passenger) खो देता है और बस से गिरने ही वाला होता है। लेकिन तभी बस कंडक्टर फुर्ती दिखाता है और यात्री का हाथ पकड़कर उसे बचा लेता है।
ये वीडियो @gharkekalesh ने शेयर की है।
Kerala Bus Conductor Saved Passenger: देखने वाली बात है कि कंडक्टर अपने टिकट काटने के काम करने के साथ ही इस चीज का भी ध्यान दे रहा होता है कि कोई व्यक्ति बस से नीचे न गिर जाए। कंडक्टर (Kerala Bus Conductor Saved Passenger)की इसी समझ के कारण यात्री की जान बच गई क्योंकि अगर शख्स बस से नीचे गिर जाता तो वह बुरी तरह से चोटिल हो जाता।
लोगों ने की कंडक्टर की तारीफ
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 42 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा कि शख्स को ये जानना चाहिए कि उसके पास स्पाइडरमैन की पावर है। वहीं, एक यूजर ने तो कंडक्टर को मार्वल्स का सुपरहीरो (Kerala Bus Conductor Saved Passenger) बता दिया। जबकि कई यूजर्स ने बस के दरवाजे पर सवाल खड़े किये कि यात्री को गिरने से बचाने का काम गेट का होना चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।