Man Eating Khaini In Flight: सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। यहां प्रत्येक वीडियो अलग-अलग वैरायटी के होते हैं। कुछ वीडियो ऐसी होती है जिन पर हमारी उंगली स्क्रोल नहीं कर पाती क्योंकि हमें पूरी क्लिप देखनी होती है तो कुछ वीडियो को हम नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं कुछ वीडियो (Man Eating Khaini In Flight) ऐसी भी होती है जिन्हें हम अपने दोस्तों के पास भेजे बिना रुक ही नहीं पाते हैं।Source-Google Imagesऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख कोई भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाने में असमर्थ है। क्योंकि (Man Eating Khaini In Flight) जब भी हम प्लेन में बैठते हैं तो बिल्कुल ऐसे तैयार होते हैं मानो किसी फैंसी जगह जा रहे हों लेकिन यहां एक अंकल एयरप्लेन में चढ़ने से पहले कुछ ऐसा करते हैं जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी।प्राइवेट जेट में खैनी मलता दिखा बुजुर्गMan Eating Khaini In Flight: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्राइवेट जेट रनवे पर खड़ा है और उसके आसपास क्रू मेंबर्स नजर आ रहे हैं। इसी दौरान विमान के पिछले गेट पर एक बुजुर्ग शख्स खड़ा हुआ दिखाई देता है, जो अपने हाथों में खैनी (Man Eating Khaini In Flight) मलता हुआ नजर आता है। वह इसे बड़े ही खास अंदाज में तैयार करता है और उसे चुटकमी में लेकर मुंह में दबा लेता है।Ache khase Private Jet ko Auto bana diya 😭😭 pic.twitter.com/uFSyicHy1J— ShaCasm (@MehdiShadan) August 23, 2024ये वीडियो @MehdiShadan नाम के यूजर ने भेजी है।लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएंइंटरनेट पर छाया ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन लोगों को बुजुर्ग (Man Eating Khaini In Flight) का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है। क्लिप को @MehdiShadan ने एक्स पर शेयर किया है, जिसे देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इसे कहते है अपनी रूट्स को न छोड़ना'। वहीं, कई लोगों ने सवाल किए कि आखिर ये थूकने के लिए कहां जाएगे? जबकि एक यूजर ने कहा, ‘लगता है उन्हें प्लेन का फोबिया है’।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।