IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

पतंगबाजी की ऐसी सनक, कि ट्रेन के गेट से पतंग उड़ा रहा था शख्स, Video वायरल

11:00 AM Aug 10, 2024 IST
Source: Social Media
Advertisement

Man flying kite from the train gate: सोशल मीडिया पर आपको कब और क्या देखने को मिल जाए इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। आए दिन (Man flying kite from the train gate) अजीबोगरीब वीडियोज वायरल होते रहते हैं। एक तरफ लोग फेमस होने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार रहते हैं (Man flying kite from the train gate) वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इन्हें देखने के लिए फोन लिए बैठे रहते हैं। ऐसे में मनोरंजन की कमी तो कभी होती नहीं। कभी कोई अतरंगी डांस करते नजर आता है तो कभी मेट्रो में लड़ते झगड़ते। लेकिन ताजा वीडियो कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में एक शख्स की पतंगबाजी देखने लायक है।

ऐसी पतंगबाजी कहीं देखी नहीं होगी

आने वाले गुरुवार को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। इस दिन भारत के कई हिस्सों में पतंग उड़ाने का प्रचलन है (Man flying kite from the train gate) और देश की राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के दिन खूब पतंग उड़ाइ जाती है। आपने लोगों को अपने घर की छतों पर पतंग उड़ाते देखा होगा। पर क्या आपने कभी किसी को ट्रेन में पतंग उड़ाते देखा है? (Man flying kite from the train gate) नहीं देखा होगा...मगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर पतंग उड़ाता नजर आ रहा है।



यहां देखें वीडियो

Courtesy: @itztheani (x)

इस वीडियो को @itztheani नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।' वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं। (Man flying kite from the train gate) एक एक्स यूजर ने लिखा- लड़के कहीं भी क्रिकेट खेल सकते हैं और पतंग उड़ा सकते हैं। दूसरे ने लिखा- एक से बढ़कर एक नमूने हैं। वहीं, तीसरे ने लिखा- लेकिन क्यों, मेरा मतलब क्या जरूरत है इसकि।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article