लो भाई ! चाय के साथ एक और अत्याचार…शख्स ने बनाई एनर्जी ड्रिंक वाली स्पेशल चाय
Man Makes Sting Tea: वैसे तो आपने बहुत सारी फूड एक्सपेरिमेंट वाली वीडियोज देखी होंगी। आपके स्वाद के लिए स्ट्रीट वेंडर्स क्या कुछ एक्सपेरिमेंट नहीं करते। कभी ये (Man Makes Sting Tea) अपने अच्छे एक्सपेरिमेंट से खाने में और भी ज्यादा स्वाद डाल देते हैं, तो कभी ये वेंडर्स (Man Makes Sting Tea) कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिसे देखकर आम जनता का दिमाग घूम जाता है। ऐसे में इन फूड एक्सपेरिमेंट के वीडियोज सोशल मीडिया (Man Makes Sting Tea) पर आते ही वायरल हो जाते हैं। एक ऐसा ही फूड एक्सपेरिमेंट वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां एक लड़के ने चाय (Man Makes Sting Tea) के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया, उसे देख कर चाय के दीवाने भड़क जाएंगे।
मार्केट में आया चाय का नया फ्लेवर
भारत में चाय के लिए लोगों की दीवानगी की कोई सीमा नहीं है। यही वजह है कि आजकल (Man Makes Sting Tea) मार्केट में तरह-तरह के फ्लेवर वाली चाय उपलब्ध है। इलायची चाय, केसर चाय, मसाला चाय, गुड़ चाय या नींबू चाय ये तो आपने कभी न कभी पी ही होगी, पर क्या आपने स्टिंग एनर्जी ड्रिंक वाली चाय पी है? (Man Makes Sting Tea) अगर नहीं तो इन भाईसाहब की टपरी पर चले जाएं। यहां आपको स्टिंग एनर्जी ड्रिंक वाली चाय पीने को मिल जाएगी।
वीडियो में क्या दिखा?
इस वीडियो में एक चायवाला (Man Makes Sting Tea)अपनी टपरी पर चाय बना रहा है, चाय के लिए पहले तो वो सारी जरुरी चीजें डालता है। एक पतीले में दूध डालता है, फिर चीनी, चाय पत्ती डालकर कड़क सी चाय बनाता है। इसके बाद वो एक स्टिंग की बोतल निकालता है और उसे चाय में डालकर थोड़ी देर खौलने के लिए छोड़ देता है। खूब (Man Makes Sting Tea) अच्छे से उबालने के बाद वो उस चाय को कांच के ग्लास में सर्व करता है, इतना ही (Man Makes Sting Tea) नहीं सर्व करने के बाद भी चाय में ऊपर से स्टिंग एनर्जी ड्रिंक डालता है।
वीडियो देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
Courtesy: @f4foodi (instagram)
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @f4foodi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं (Man Makes Sting Tea) और 2 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो (Man Makes Sting Tea) देखने के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिआएं भी दी। एक यूजर ने इस चाय को “छपरी चाय” बताया। तो दूसरे ने लिखा कि “ये चाय नहीं जहर है।” वहीं कुछ लोगों ने ये तक लिख दिया कि “चाय की आत्मा को शांति मिले।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।