For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शख्स ने जलाई बीड़ी और पलक झपकते ही लग गई भीषण आग, वायरल हो रहा लापरवाही का वीडियो

03:00 PM Aug 24, 2024 IST | Ritika Jangid
शख्स ने जलाई बीड़ी और पलक झपकते ही लग गई भीषण आग  वायरल हो रहा लापरवाही का वीडियो

Man Throw Matchstick After Lighting A Bidi: फिल्मों में आपने देखा होगा कि हीरो माचिस की तीली जलाता है और जमीन पर पड़े पेट्रोल पर फेंक देता है, जिससे पूरे इलाके में आग लगती चली जाती है। ऐसी चीजें सिर्फ मूवीज में ही देखी जाती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Man Throw Matchstick After Lighting A Bidi) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बीड़ी जलाता है और जलती हुई माचिस की तीली जमीन पर फेंक देता है, जिससे पलक झपकते ही आग दूर तक फैल जाती है।

बीड़ी जलाई और लग गई आग

सोशल मीडिया एक्स पर एक शख्स की लापरवाही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी एक गलती की वजह से दुकान के बाहर भीषण आग लग जाती है। ये घटना आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कल्याणदुर्गम कस्बे की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकान के बाहर कुछ (Man Throw Matchstick After Lighting A Bidi) लोग खड़े हैं। वहीं एक शख्स खड़ा होकर बीड़ी पी रहा होता है। सामने सड़क गीली नजर आती है, जिसके पास कुछ मोटरसाइकिल खड़ी होती है।

ये वीडियो @sudhakarudumula ने शेयर किया है।

दुकान के बाहर एक शख्स बीड़ी जलाता है और उसे बिना बुझाए नीचे फेंक देता है। शख्स की ये छोटी सी लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना बन जाती है। क्योंकि खतरे से अंजान ये शख्स सड़क पर गिरे पेट्रोल पर ध्यान नहीं देता और जैसे ही वह तीली फेंकता है उससे भीषण आग लग जाती है। गाड़ी (Man Throw Matchstick After Lighting A Bidi) भी इस आग की चपेट में आ जाती है। दुकान तक भी ये आग फैल जाती है। दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, एक व्यक्ति ने पुराने बस स्टैंड के पास एक स्टेशन से पांच लीटर पेट्रोल खरीदा। अपने दोपहिया वाहन पर सवार (Man Throw Matchstick After Lighting A Bidi) होने के दौरान, पेट्रोल का डिब्बा जाता है और ईंधन सड़क पर फैल जाता है। एक अन्य व्यक्ति वहां बीड़ी जलाता है और माचिस की तीली पेट्रोल के कुंड में फेंक देता है। जिससे आग तुरंत भड़क उठती है और आस-पास की सड़क किनारे की दुकानों और वाहनों को अपनी चपेट में ले लेती है। जिसके बाद स्थानीय निवासी मिलकर तुरंत आग बुझाने में लग जाते हैं और आगे के नुकसान को रोक देते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×