Mother viral video : एक फिल्म का डायलॉग बड़ा फेमस है, ‘दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा मां होती है।’ ये सच भी है क्योंकि एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाती है। कुछ यूं कह सकते हैं कि मां अपनी जान जोखिम में डाल सकती हैं लेकिन अपने बच्चे पर आंच तक नहीं आने देती। लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल (Mother viral video) हो रहा है उसमें एक कलयुगी मां अपने बच्चे को बचाना तो दूर बल्कि खुद ही उसकी जान को जोखिम में डाल रही है। कुएं में बच्चे को लटका कर रील बनाती इस महिला की वीडियो पर लोगों द्वारा जमकर आलोचना हो रही है।कुएं के ऊपर हवा में झूल रहा बच्चाFamily court in custody case: Only mother can love child more. Even more than father.Le mother:#ParentalAlienation pic.twitter.com/mc1kl5ziFj— Raw and Real Man (@RawAndRealMan) September 18, 2024 Courtesy: @RawAndRealManवायरल हो रही वीडियो (Mother viral video) में देखा जा सकता है कि एक महिला कुएं के किनारे बैठी हुई है और गाने पर लिप-सिंक कर रही है। वहीं, एक छोटा बच्चा उसके एक पैर से चिपका हुआ नज़र आ रहा है, वहीं बच्चा खुले कुएं के ऊपर हवा में झूल रहा है। महिला रील बनाने में इतनी मशगूल है कि उसे अपने बच्चे की बिल्कुल परवाह तक नहीं है। सोशल मीडिया पर महिला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं।वीडियो पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएंइस वीडियो को एक्स पर @RawAndRealMan के अकाउंट से शेयर किया गया है। वहीं, लोग महिला की वीडियो (Mother viral video) पर जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इस तरह के लोगों के साथ क्या गलत है? उन्हें मानसिक अस्पतालों में अच्छे इलाज की जरूरत है।” एक अन्य ने लिखा, “सिर्फ़ दिखावे के लिए लोग सब कुछ कर सकते हैं, यहां तक कि अपने बच्चे की जान जोखिम में डालना भी कितना हास्यास्पद है।” एक यूजर ने लिखा, “उसे जेल में होना चाहिए.” देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।