इंस्टा रील से पकड़ में आई दो शातिर चोर, दंपति के लाखों के गहने लेकर हुई थी फरार
इंस्टाग्राम पर रील बनाने व शॉर्ट वीडियो बनाने का क्रेज लोगों के बीच बढ़चढ़ कर देखा जा रहा है। कोई भी शख्स कहीं भी खुद को रिकॉर्ड करना शुरु कर देता है। अब कई लोग ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाते हैं तो कई फेमस होने के लिए। लेकिन किसे पता होगा कि ये रील बनाने का भूत किसी इंसान को जेल की हवा भी खिलवा सकता है। क्योंकि अब ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पुलिस ने इन वीडियो की मदद से 55 लाख रुपए की चोरी का खुलासा किया है।
चोरी किए जेवर में बनाई रील
बता दें, ये मामला महाराष्ट्र के मुबंई का है, जहां दो शातिर बहनों ने बुजुर्ग दंपत्ति के पास 55 लाख रुपए के गहने और महंगे कपड़ों के साथ ही अन्य सामान चोरी कर लिया। वह पुलिस की पकड़ में तब आईं, जब उन्होंने चोरी किए गहने और कपड़े पहनकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी बहनों की पहचान छाया वेटकोली (24) और भारती वेटकोली (21) के रूप में हुई है।
घरेलू सहायिकाएं थी बहने
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना था कि बुजुर्ग दंपती के बयान दर्ज किए गए। दंपति ने बताया कि उनके घर में दो बहनें काम करती थीं। पुलिस ने दोनों के बारे में पता किया तो सामने आया कि दोनों बहने घरेलू सहायिकाएं अक्सर दंपति के जेवल और महंगे कपड़े पहनकर रील्स अपलोड किया करता थी। जब बुजुर्ग दंपति से महंगे कपड़ों और जेवर की पहचान करवाई तब पुलिस की टीम ने दोनों बहनों की लोकेशन ट्रेस की तो वह रायगढ़ में पाई गईं।
मामले में आगे की जांच जारी
अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले दोनों आरोपी बहनों को रायगढ़ जिले से पकड़ा गया और उनके कब्जे से 55 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया गया है। दोनों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों बहनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 381 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें, धारा 381 क्लर्क या नौकर द्वारा चोरी करने पर लगती है। फिलहाल, दोनों बहनों से पूछताछ की जा रही और आगे की जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।