Mumbai Girl Gang Beating School Girl: लड़ाई-झगड़े लोगों के बीच होने आम है। पर कहीं-कहीं ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है। हालांकि आपने ज्यादातर लड़ाई की खबर में सिर्फ लड़कों का नाम ही सुना होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियां गैंग बनाकर एक लड़की को बीच सड़क (Mumbai Girl Gang Beating School Girl) पर बुरी तरह मारती है।Source-Pexelsतीन लड़िकयों ने स्कूली छात्रा को पीटाबता दें कि ये घटना मुंबई के वर्सोवा के यारी सड़क इलाके की बताई जा रही है। जिसमें कुछ लड़कियों को एक स्कूली छात्र की बेहरमी से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में तीन लड़कियां स्कूल यूनिफॉर्म में एक छात्रा को बड़ी ही बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रही है। तीनों लड़कियों (Mumbai Girl Gang Beating School Girl) को छात्रा पर जमकर लात-घूंसे बरसाते हुए देखा जा सकता है। इस बीच पीड़ित छात्रा किसी तरह बचकर सहेली के पास पहुंचती है, जिसके बाद लड़कियां उसे फिर से पकड़कर पीटना शुरू कर देती हैं।लोग देखते रहे तमाशायहां हैरानी की बात ये है कि जब स्कूली छात्रो को पिटा जा रहा था तो वहां और भी कई लड़के मौजूद हैं, जो छात्रा को बचाने के बजाए खड़े होकर (Mumbai Girl Gang Beating School Girl) तमाशा देख रहे होते हैं। हालांकि, तभी कुछ राहगीरों ने आकर छात्रा को बचाया और वहां से उसे दूर ले गए। वीडियो में लड़कियां गंदी गालियां भी देती सुनाई दे रही हैं।A school going girl studying at a school in yari road in Mumbai mercilessly beaten up by a girl gangPlease take note @MumbaiPolice pic.twitter.com/IdZm8pDca3— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) August 24, 2024ये वीडियो @DeepikaBhardwaj ने शेयर किया है।Mumbai Girl Gang Beating School Girl: इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज (Mumbai Girl Gang Beating School Girl) ने शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि लड़कियों के एक गिरोह ने एक स्कूली छात्रा को बेरहमी से पीटा। उनके मुताबिक, यह घटना मुंबई यारी रोड की है। एक्टिविस्ट ने मुंबई पुलिस को भी मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।यूजर्स ने की कार्रवाई की मांगवीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, यूजर्स भी अपनी जमकर (Mumbai Girl Gang Beating School Girl) प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उन लड़कों को शर्म आनी चाहिए जो लड़की को बचाने के बजाए वहां खड़े हुए तमाशा देख रहे हैं'। जबकि एक यूजर ने लिखा, 'इन लड़की और खड़े होकर तमाशा देख रहे लड़कों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए'। वहीं कई यूजर्स ने कहा कि ये रैगिंग का मामला लगता है।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।