India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

मुंबई के मशहूर 'डांसिंग कॉप' ने टिकटॉकर नोएल रॉबिन्सन के साथ किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख लोग हुए हैरान

06:00 PM May 27, 2024 IST
Advertisement

Cop and Tiktoker calm down dance : टिकटॉक भले ही भारत से विदा ले गया हो लेकिन उसका बुखार लोगों के भी आज भी बरकरार है। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल होते हैं जो हैरान कर देते हैं। तो कई बार इन्हीं प्लेटफॉर्म्स की मदद से काफी अच्छे मैसेज भी मिलते है जो की काबिल-ए -तारीफ़ होते है। इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो काफी (Cop and Tiktoker calm down dance)वायरल हो रहा है जिसमें डांस मूव की मदद से पुलिसकर्मी (Cop and Tiktoker calm down dance) और मशहूर टिकटॉकर साथ आकर लोगों को एक मैसेज देते नज़र आ रहे हैं।

यहां देखे वायरल वीडियो

Courtesy : वीडियो को @anmolkamble2799 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

आजकल आम लोगों के साथ-साथ ऑन-ड्यूटी ऑफिसर भी टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहते हैं। इसी बीच एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें मुंबई पुलिसकर्मी अमोल कांबले दिखाई देते हैं इन्हें 'डांसिंग कॉप' के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, कांबले (Cop and Tiktoker calm down dance) ने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वे डांस मूव करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार वे अकेले (Cop and Tiktoker calm down dance) नहीं बल्कि उनके साथ मशहूर टिकटॉक इनफ्लुएंसर नोएल रॉबिन्सन भी रील बनाते दिख रहे हैं। दरअसल, अमोल कांबले सोसाइटी में जागरूकता बढ़ाने के लिए ही वीडियोस बनाते है जिनके पीछे का उद्देश्य लोगों को सही सीख देना होता है। बता दें कि भारत के कई राज्यों में यूनिफार्म(Cop and Tiktoker calm down dance) पहने हुए रील्स बनाना सख्त मना है।

वीडियो में छुपा है मैसेज

वायरल वीडियो के पीछे एक मैसेज (Cop and Tiktoker calm down dance) है जिसमें मशहूर टिकटॉक इनफ्लुएंसर और अमोल ने एक स्किट बनाई जिसके पीछे का संदेश था कि आप चाहे कहीं के भी रहने वाले हो अगर किसी भी प्रकार का अपराध करेंगे तो पुलिस से बच नहीं पाएंगे। वीडियो के वायरल होने का एक मुख्य कारण (Cop and Tiktoker calm down dance) ये भी था कि मैसेज को एक नए अंदाज में पेश किया गया। वीडियो में नोएल स्क्रिप्ट के अनुसार एक बुजुर्ग का फोन छीन लेते हैं जिसके बाद पुलिस उन्हे पकड़ती है और चुराए हुए फोन को बुजुर्ग को वापस करती है जिसका मतलब होता है की भले ही आप यहां के रहने वाले न हो लेकिन अपराध करने पर आपको भी बराबर का दंड मिलेगा।

कैप्शन ने खींचा लोगों का ध्यान

Source

वायरल वीडियो को पुलिसकर्मी अमोल ने अपने अकाउंट @anmolkamble2799 से शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'आप कहां से हो मायने नहीं रखता है,अगर आपने क्राइम किया है तो आप वही पहुंच जाओगे यहां जहां आपकी जगह है क्योंकि हम है मुंबई पुलिस'। वीडियो को अब तक 43 मिलियन (Cop and Tiktoker calm down dance) बार देखी जा चुकी है। इसे लगभग 25 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग कमेंट्स करने शुरू कर दिए। किसी ने मजाकिया (Cop and Tiktoker calm down dance) ढंग में लिखा 'अगर नोएल वीडियो पोस्ट करना बंद कर देते है तो हम सबको इसके पीछे का कारण पता होगा' , तो किसी ने लिखा कि कांबले सर 'विनिंग द ट्रेंड'। तो कई लोगों ने इस वीडियो की जमकर तारीफ कीं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article