नातिन को दुल्हन बन देख भावुक हुई नानी, इमोशनल वीडियो ने छू लिया लोगों का दिल
ये पोस्ट @variyata_dabas नामक अकाउंट ने शेयर किया है।
नानी जैसे ही कमरे में आती है, दुल्हन उनसे पूछती है कि वह कैसी लग रही है। उसके बाद क्या था नानी अपनी नातिन की तारीफ (Nani and Bride Emotional Video) करती है और फूट-फूटकर दुल्हन के गले मिलकर रोने लगती है। जिसके बाद नातिन उन्हें चुप कराती है और उनके आंसू पोंछती है। वह उनसे तो नहीं रोने के लिए कहती ही है, साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से भी न रोने के लिए कहती है।
वीडियो देख लोग भी हुए इमोशनल
Nani and Bride Emotional Video: इस दिल छू लेने वाले वीडियो को @variyata_dabas नामक अकाउंट ने इंस्टाग्राम ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक हजारों (Nani and Bride Emotional Video) लोग देख चुके हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘नानी खुश भी हुईं और इमोशनल भी हो गईं’। बता दें कि दुल्हन ने अपने अकाउंट पर एक दूसरा मजेदार वीडियो भी पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
ये पोस्ट @variyata_dabas नामक अकाउंट ने शेयर किया है।
जिसमें दुल्हन वरमाला के बाद सोफा पर बैठी हुई है और उसके बराबर(Nani and Bride Emotional Video) में उनकी नानी भी बैठी है। वीडियो देख लगता है कि दोनों बड़े ही सीरियस टॉपिक पर बात कर रहे हैं। यूजर ने वीडियो पर लिखा है, 'पत्नी बनने के बाद मैं और नानी गॉसिप करते हुए'।